खेल

Indian Team Selection: चयन समिति की बैठक में तीन अहम बिंदुओं पर होगी चर्चा, विराट की वनडे कप्तानी पर भी हो सकता है फैसला

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय चनयकर्ता इस सप्ताह के अंत में टीम इंडिया का चयन करेंगे। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में 20 से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। इसके साथ ही विराट कोहली की वनडे कप्तानी, अजिंक्य रहाणे के टेस्ट उपकप्तान बने रहने और टीम में इशांत शर्मा की जगह को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा होगी।

भारत के चयनकर्ता चेतन शर्मा अबे कुर्विला और सुनील जोशी वानखेड़े में टेस्ट मैच देख रहे हैं। ये तीनों बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ मिलकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर इन फैसलों का बड़ा असर हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के दौरे में भारत को तीन वनडे मैच भी खेलने हैं और बड़ा सवाल है कि भारत टी-20 और वनडे के अलग-अलग कप्तान चाहता है या रोहित को वनडे की कप्तानी दी जाएगी। रोहित पहले ही टी-20 टीम के कप्तान हैं और 2023 वर्ल्डकप को देखते हुए बीसीसीआई के कई अधिकारी चाहते हैं कि उन्हें वनडे टीम का कप्तान भी बनाया जाए।


बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा “अब विराट के लिए वनडे की कप्तानी बचाना काफी मुश्किल है, लेकिन यह साल वनडे के लिए ज्यादा अहम नहीं है। भारत को गिने-चुने वनडे मैच ही खेलने हैं। इस वजह से उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला बाद में किया जा सकता है। बहस का मुख्य मुद्दा यह होगा कि आप वनडे और टी-20 में अलग-अलग कप्तान क्यों रखना चाहते हैं, जब 2023 में वनडे वर्ल्डकप होना है। रोहित को अभी कप्तानी देने से उनके पास वर्ल्डकप के लिए टीम तैयार करने का मौका भी होगा।”

रहाणे-पुजारा टीम में होंगे पर रोहित बन सकते हैं उपकप्तान
अफ्रीका दौरे के लिए टीम में रहाणे और पुजारा का होना लगभग तय है, लेकिन रहाणे से टेस्ट टीम की उपकप्तानी छीनी जा सकती है। उनकी जगह रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया जा सकता है। बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार अफ्रीका दौरे पर रहाणे से पहले श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव  और हनुमा विहारी को मौका दिया जा सकता है। जब रहाणे पांचवें नंबर के लिए टीम की पहली प्राथमिकता नहीं हैं तो उन्हें उपकप्तान कैसे बनाया जा सकता है।

प्रियांक पंचाल या अभिमन्यू ईश्वरन को मिल सकता है मौका
चेतेश्वर पुजारा अगर चोटिल नहीं होते हैं तो पहले टेस्ट में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि चनयकर्ता उनकी जगह तीसरे नंबर पर युवा खिलाड़ी को तैयार करने के बारे में सोच सकते हैं। इस नंबर पर प्रियांक पंचाल या अभिमन्यू ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है और ईश्वरन ने एक शतक के साथ एक अर्धशतक लगाया है। वहीं पंचाल ने 96 रन की बेहतरीन पारी खेली है। मयंक अग्रवाल तीसरे नंबर पर पहली पसंद हो सकते हैं, क्योंकि राहुल और रोहित ओपनिंग के लिए पहली पसंद होंगे।

टेस्ट टीम से बाहर हो सकते हैं इशांत
इशांत शर्मा को भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। 105 टेस्ट खेलने वाले इशांत की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है। भारत के पास बुमराह, शमी और सिराज तेज गेंदबाज की पहली पसंद होंगे। वहीं उमेश यादव लंबे समय से बेंच पर बैठे हुए हैं, जबकि उमेश भी इशांत से बेहतर लय में हैं। ऐसे में इशांत को कुछ समय के लिए भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह अवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है।

Share:

Next Post

UP : मुख्तार के शूटर पर नकेल कसने की तैयारी, पुलिस ने करवाई मुनादी और घर पर चिपकाया नोटिस

Mon Dec 6 , 2021
मऊ । बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के साथ कई वारदात में नामजद और उसका शूटर अनुज कन्नौजिया (Anuj Kannaujia) इन दिनों फरारी काट रहा है. उत्तर प्रदेश मऊ की पुलिस (Uttar Pradesh Mau Police) उस पर नकेल कसने के लिए आज यानी रविवार को उसके घर पर धारा 82 के तहत नोटिस चिपका दिया […]