भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एफडी-आरडी में निवेश के नाम पर कॉलोनाइजर ने हड़पी लाखों की रकम

  • जीजी कॉलोनाइजर्स के संचालकों पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज

भोपाल। फिक्स डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट (एफडी-आरडी) में इनवेस्टमेंट के नाम पर जीजी कॉलोनाइजर एंड डेवलपमेंट कंपनी के तीन मालिकों ने 68 लोगों से ठगी कर ली। आरोपियों ने इस प्रकार करीब 14 लाख रूपए हड़पे हैं। पुलिस ने बीती रात तीनों आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
हनुमानगंज पुलिस के अनुसार गुलाब सिंह मेवाड़ा पिता रत्न सिंह मेवाड़ा (32) निवासी ग्राम लखापुर पोस्ट मुगालिया थाना खजूरी सड़क का निवासी है। वह किसानी करने के साथ ही एलआईसी का एजेंट भी है। उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 2010 में उसकी मुलाकात चेतन्य मार्केट में स्थित जीजी कंपनी के मालिक बलविंदर सिंह से हुई थी। उसने उनकी कंपनी में एफडी-आरडी में इनवेस्टमेंट कराने के एवज में बहतरीन स्कीम देने का झांसा दिया था। आरोपी ने बताया था कि उसकी 6 साल की एफडी कराने पर दो गुना पैसा लौटाती है। आरोपी के साथी और कंपनी के अन्य मालिक हरजीत सिंह और दलबाग सिंह दोनों भी एलआईसी में साथ उनकी कंपनी के लिए काम करने के एवज में उसकी गाड़ी कमाई का लालच आए दिन दिया करते थे। आरोपियों की बात में आकर फरियादी ने स्वयं व उसके रिश्तेदारों सहित अन्य परिचितों से करीब 14 लाख रूपए जीजी कंपनी में एफडी-आरडी में इनवेस्ट किए। रकम को वर्ष 2010 से 12 के बीच में आरोपियों को दी गई थी। चार वर्ष पहले सभी इनवेस्टर्स के 6 साल पूरे हो चुके हैं। जिसके बाद आरोपियों ने न ही पीडि़तों को दो गुनी रकम लौटाई न ही मूल रकम को वापस किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पिछले दिनों पीडि़तों को रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद में गुलाब ने व अन्य ठगी का शिकार लोगों ने संयुक्त रूप से हनुमानगंज पुलिस को आवेदन सौंपा था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने बीती रात प्रकरण दर्ज कर लिया है। तीनों ठग युवकों की तलाश की जा रही है।

डागा मोटर्स में चोरों का धावा लाखों का माल किया पार
चूनाभट्टी कोलार रोड स्थित डागा मोटर्स में गुरुवार-शुक्रवार की रात को चोरों ने पीछे के रास्ते प्रवेश किया। आरोपियों ने शोरूम में रखी चांदी की मूर्ती, चांदी के सिक्के व एक लाख रूपए नकद चोरी कर लिए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार कोलार रोड पर डागा मोटर्स है। जहां नई कारें बेची जाती हैं। उक्त शो रूम पूर्व विधायक जितेंद्र डागा है। जिसमें गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चोरों ने प्रवेश किया और सवा लाख रूपए का माल चोरी कर फरार हो गए। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाल रही है। मामले में पुलिस ने फरियादी शो रूम कर्मचारी शानतनु घोष की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

एक्सीडेंट में घायल एक और मजदूर की मौत

Sat Aug 8 , 2020
भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र मेें अज्ञात वाहन के चपेट में आए एक और मजदूर की बीती रात मौत हो गई। जबकि एक युवक ने गुरुवार रात को घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं हादसे में घायल एक अन्य युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत नाजुक बनी […]