बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

PM मोदी ने भारत की प्राचीन विधा योग को पूरी दुनिया में किया स्थापितः शिवराज

– मुख्यमंत्री का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को संदेश

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारत की प्राचीन विधा योग (ancient form of yoga in india) को पूरी दुनिया में स्थापित किया है। योग दुनिया में स्थापित होकर आज पूरे विश्व को निरोग करने का भी काम कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया के लगभग हर देश में मनाया जाता है।


मुख्यमंत्री चौहान ने अंतररराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को जारी अपने संदेश में उक्त बातें कही। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्” अर्थात् शरीर सब धर्मों का पालन करने का माध्यम है। हमें कोई भी काम करना हो, उसके लिए शरीर की आवश्यकता होती है। स्वस्थ शरीर के साथ, मन भी ऊर्जा, आनंद और प्रसन्नता से भरा होना चाहिए, तभी हम कोई काम ठीक से संपादित या क्रियान्वित कर सकते हैं। योग शरीर को स्वस्थ, मन को नियंत्रित, अनुशासित और प्रसन्न रखता है। यह बुद्धि को प्रखर करता है और हमको परमात्मा से भी जोड़ता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग के आठ अंग क्रमश: यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा और समाधि हैं। यम, नियम से तात्पर्य है संयमित जीवन और खान-पान। आसनों के माध्यम से हम अपने शरीर को लचीला और स्वस्थ रखते हैं। प्राणायाम श्वास की प्रक्रिया है, जो हमारे फेफड़ों को मजबूत करती है, यह मन को भी नियंत्रित करती है।

उन्होंने कहा कि मैं स्वयं प्रतिदिन 18 घंटे काम करता हूं, संयमित आहार लेता हूं, जीवन को नियमित रखने की कोशिश करता हूं। साथ ही प्रतिदिन आसन, प्राणायाम और ध्यान करता हूं। परिणामस्वरूप मुझे 18 घंटे काम करने में कभी कोई समस्या नहीं होती। मैं सकारात्मक ऊर्जा से लगातार भरा रहता हूं। योग के माध्यम से हम सभी सकारात्मक रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जब मुझे कोविड हुआ तो मैंने आसन और प्राणायाम जारी रखा, जिससे मुझ पर कोविड का अधिक प्रभाव नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यदि शरीर स्वस्थ हो तो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता स्वयं रोगों से मुकाबला कर लेती है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि सिर्फ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ही नहीं, बल्कि प्रति-दिन योग और प्राणायाम करें और शरीर को स्वस्थ बनाएं। हमारा शरीर अनंत शक्तियों का भंडार है, इसके माध्यम से हम कई बड़े काम कर सकते हैं।

उन्होंने अपने संदेश में प्रदेश के बच्चों और युवाओं से कहा कि वे प्रति-दिन योग, प्राणायाम और ध्यान करेंगे तो बुद्धि भी प्रखर होगी। साथ ही बेहतर तरीके से अध्ययन पर ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे तथा जीवन में निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य की क्षमता भी विकसित होगी। आइये हम प्रतिदिन योग करें। मुख्यमंत्री चौहान ने योग के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर सक्रिय रहने के लिए पतंजलि योगपीठ जैसी संस्थाओं को धन्यवाद दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

काबुल में गुरुद्वारे पर हमले के निहितार्थ

Tue Jun 21 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक काबुल के कार्ते परवान गुरुद्वारा साहिब पर हुए हमले ने अफगान सिखों को हिलाकर रख दिया है। जिस अफगानिस्तान के शहरों और गांवों में लाखों सिख रहा करते थे, वहां अब मुश्किल से डेढ़-दो सौ परिवार बचे हुए हैं। उनमें से भी 111 सिखों को भारत सरकार ने इस हमले के […]