बड़ी खबर व्‍यापार

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज विपक्ष घेरेगा बेरोजगारी-महंगाई समेत कई मुद्दों पर सरकार को


नई दिल्‍ली । संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है, जिसमें विपक्ष सरकार को बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment), कर्मचारी भविष्य निधि (Employees’ Provident Fund) पर ब्याज दर में कटौती (Interest Rate Cut) और युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों की निकासीसमेत कई मामलों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है. बजटीय प्रस्तावों के लिए संसद की मंजूरी लेना और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लिए बजट पेश करना सरकार के एजेंडा में शीर्ष पर होंगे.

उल्‍लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करेंगी और सदन में इस पर दोपहर के भोजन के बाद की कार्यवाही के दौरान चर्चा की जा सकती है. सरकार ने संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक को भी लोकसभा में विचार किये जाने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है. बजट सत्र के पहले चरण में 29 जनवरी से 11 फरवरी तक दो अलग-अलग पालियों में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संचालित की गई थी.



बहरहाल, इस बार कोविड-19 संबंधी हालात में काफी सुधार आने के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से साथ-साथ चलेगी. संसद के सत्र का दूसरा चरण ऐसे समय में शुरू होगा, जब कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत हासिल की है. इससे पहले, बजट सत्र का पहला चरण संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से 29 जनवरी को शुरु हुआ था, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया था.

 

Share:

Next Post

घायल यूक्रेनी सैनिकों से अस्‍पताल में मिले जेलेंस्की, कहा- जल्‍द ठीक हो जाओ, हम जीतेंगे जरूर

Mon Mar 14 , 2022
कीव। रूस के यूक्रेन पर हमले (Russia Ukraine War) को लगभग 20 दिन होने जा रहे हैं, लेकिन शांति(Peace) के कोई संकेत नहीं दिख रहे. इस बीच देश के लिए लड़ रहे कई यूक्रेनी सैनिक (Ukrainian soldiers) घायल हालत में अस्पतालों में हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने अस्पताल में […]