बड़ी खबर

मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह खराब सेहत के चलते 22 अगस्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital in Gurugram) में भर्ती हैं। जहां डॉक्टरों ने उन्हें कमरे से आईसीयू में शिफ्ट (shift to ICU) किया है। डॉक्टर लगातार मुलायम सिंह यादव की सेहत पर नजर रख रहे हैं।

दोपहर में जैसे ही पिता मुलायम सिंह की हालत गंभीर होने की जानकारी मिली सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तत्काल पत्नी डिंपल यादव, बेटे अर्जुन सहित परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उधर, इटावा से मुलायम सिंह के भाई अभय राम व परिवार के अन्य सदस्य भी दिल्ली चले गए हैं। दूसरे बेटे प्रतीक यादव और छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर मुलायम सिंह के स्वास्थ्य की कामना की है।


वहीं प्रतीक यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा भी दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं। डॉ. नितिन सूद की देखरेख में सपा संरक्षक का उपचार चल रहा है। डॉ नितिन सूद मेदांता के कैंसर स्पेशलिस्ट हैं। वहीं मेदांता के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नरेश त्रेहन खुद उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं।

Share:

Next Post

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मृत 26 लोगों की लाशें आते ही कानपुर के कोरथा गांव में मची चीख-पुकार

Sun Oct 2 , 2022
कानपुर । कानपुर के कोरथा गांव में (In Kortha Village of Kanpur) ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मृत (Died due to Overturning of Tractor Trolley) 26 लोगों की लाशें (Dead Bodies of 26 People) रविवार की सुबह आते ही (On Arrival) चीख-पुकार मची थी (There was an Outcry) । हर तरफ से सिर्फ रोने, बिलखने और […]