विदेश

घायल यूक्रेनी सैनिकों से अस्‍पताल में मिले जेलेंस्की, कहा- जल्‍द ठीक हो जाओ, हम जीतेंगे जरूर

कीव। रूस के यूक्रेन पर हमले (Russia Ukraine War) को लगभग 20 दिन होने जा रहे हैं, लेकिन शांति(Peace) के कोई संकेत नहीं दिख रहे. इस बीच देश के लिए लड़ रहे कई यूक्रेनी सैनिक (Ukrainian soldiers) घायल हालत में अस्पतालों में हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने अस्पताल में घायल हालत में भर्ती यूक्रेन के रक्षकों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया- “दोस्तों, जल्दी ठीक हो जाओ. मुझे विश्वास है कि आपके काम के लिए सबसे अच्छा उपहार हमारी जीत होगी! ” इन सैनिकों के साथ ज़ेलेंस्की की मुलाकात की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.



यूक्रेन पर रूस के हमलों में एक विदेशी पत्रकार की मौत (death of foreign journalist) हो गई. एक अन्य विदेशी पत्रकार को इलाज के लिए ओखमतदित अस्पताल ले जाया गया. यूक्रेन की सांसद इन्ना सोवसुन ने कहा कि वो (रूसी) पत्रकारों, डॉक्टरों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नागरिकों पर गोलियां चलाते हैं. यह पूरी सभ्य दुनिया के खिलाफ युद्ध है. मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर भी 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों दागी हैं, जिनमें 35 से ज्यादा लोगों से मौत हो गई.

Share:

Next Post

ये है देश का अगला हिटमैन रोहित के बाद दूसरी टीमों के लिए घातक खिलाड़ी हो रहा साबित

Mon Mar 14 , 2022
नई दिल्ली । टीम इंडिया (Team India) के हिटमैन (Hitman) ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाल ही में तीनों फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित टीम के कप्तान होने के साथ-साथ एक शानदार ओपनर भी हैं. इस वक्त पूरी दुनिया में रोहित जैसा घातक ओपनिंग बल्लेबाज नहीं है. लेकिन रोहित इस वक्त […]