उत्तर प्रदेश देश

उन्नाव में नोट के बंडल के साथ थानेदार के बच्चों की फोटो वायरल, एसपी ने लिया एक्शन

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो बच्चे 500-500 रुपये की गड्डी के साथ एक बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो में बच्चों के साथ उनका परिवार भी लाखों रुपये के नोटों की गड्डियों से खेलते दिखाई दे रहा है। फोटो में दिख रही गड्डियों की कीमत करीब चौदह लाख रुपये बताई जा रही है।

यूपी के उन्नाव जिले में गुरुवार को सोशल मीडिया पर नोटों के बंडल के साथ एक फोटो वायरल हुई। वायरल फोटो को उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना प्रभारी के परिवार का बताया जा रहा है । वायरल फोटो को संज्ञान में लेकर एसपी सिद्धार्थ मीना ने थाना प्रभारी रमेश चंद्र को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच बैठा दी है।


दरअसल, गुरुवार की सुबह से शोसल मीडिया पर नोटों की गड्डियों के साथ चार फोटो वायरल हुई। फोटो में नोटों की गड्डियों के साथ एक परिवार भी बैठा नजर आ रहा है। बच्चे पांच-पांच सौ की गड्डियों के साथ खेलते भी नजर आ रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल इन फोटो को जिले के बेहटा मुजावर थाना प्रभारी के परिवार की बता कर वायरल किया गया है। वायरल फोटो में नोटों की कीमत 14 लाख बताई जा रही है। सोशल मीडिया में चल रही पोस्ट को संज्ञान में लेकर एसपी सिद्धार्थ मीना ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। पूरे मामले की जांच सीओ बांगरमऊ को सौंप दी है।

Share:

Next Post

ट्विटर की याचिका खारिज कर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया कर्नाटक उच्च न्यायालय ने

Fri Jun 30 , 2023
बेंगलुरु । कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी (Issued by the Central Government) ब्लॉकिंग आदेशों को चुनौती देने वाली (Challenging Blocking Orders) ट्विटर की याचिका खारिज कर (Rejecting Twitter’s Petition) माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर (On Microblogging Platform) 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया (Imposed Fine of Rs. 50 Lakhs) […]