उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सायरन बजने पर कर्मचारी कितनी देर में पहुँचते हैं, रेलवे की मार्कड्रील

  • आज सुबह अचानक रेलवे के सायरन बचे तथा रेलवे स्टेशन पर बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास हुआ-अधिकारियों ने दिए निर्देश

उज्जैन। आज सुबह रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना के दौरान आपाकालीन मॉकड्रिल हुई। सुबह सायरन बजते ही कर्मचारी ट्रेन की और दौड़े और सुरक्षा के उपाय का प्रदर्शन किया। इस दौरान रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे। रेलवे द्वारा आज सुबह आपातकाल और दुर्घटना के समय किस प्रकार राहत पहुँचाई जाए और लोगों को किस तरह बचाया जाए, इसे लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। सुबह रेलवे का सायरन 6 से 7 बार बजने लगा। जब इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रतलाम मंंडल के अधिकारियों के निर्देश के बाद सायरन बजाया गया है।


इस दौरान मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे और सायरन बजाकर यह चेक किया गया कि कितने कर्मचारी सायरन बजने के बाद मौके पर पहुँचते हैं। इस दौरान कर्मचारी दो डिब्बे की ट्रेन लेकर मॉकड्रिल के लिए घटना स्थल पर पहुँचे। आज सुबह एकाएक सायरन बजने से लागों को लगा कि कोई दुर्घटना हो गई लेकिन बाद में मालूम पड़ा कि मार्कड्रील हो रही है। रेलवे द्वारा समय-समय पर यह मार्कड्रील कराई जाती है जिससे कि जानकारी मिलती रहती है।

Share:

Next Post

बूस्टर डोज की लापरवाही कहीं उज्जैन को भारी न पड़ जाए.. मात्र 25 फीसदी लोगों ने ही लगवाया

Fri Dec 23 , 2022
कोरोना की चौथी लहर के खतरे के बीच 75 प्रतिशत से अधिक लोग हैं वंचित उज्जैन। कोरोना की चौथी लहर का खतरा मँडराने लगा है। हालाँकि जिले की करीब 97 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं, लेकिन अभी भी बूस्टर डोज 25 प्रतिशत से कम आबादी ने लगवाय है। 75 प्रतिशत […]