जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

डाइट में शामिल करें ये लो कैलरी फूड्स, हेल्‍दी रहने के साथ तेजी से घटेगा वजन

सर्दियों में खूब फल और सब्जियां मिलती हैं। ये हरी सब्जियां (green vegetables) खाने का सबसे अच्छा सीजन होता है। ऐसे में अगर आप वजन घटाने (Reduce weight) के प्लान कर रहे हैं तो अपनी डाइट में हरी सब्जियां और फल की मात्रा बढ़ा दें। वजन घटाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना होगा। गलत खान-पान और अनियमित लाइफस्टाइल की वजह से मोटापा(obesity), तनाव और दूसरी बीमारियां बढ़ती हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी डाइट प्लान करनी चाहिए। आपको खाने से कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) और चीनी तुरंत कम कर देनी चाहिए। थाली में से आलू, चावल और रोटी की मात्रा कम कर दें। इन चीजों से वजन तेजी से बढ़ता है।

अगर आप ज्यादा फास्ट फूड और स्नैक्स खाने हैं तो ये आदत छोड़ दें। वजन घटाने के लिए आपको डाइट में लो कैलोरी वाले फल और सब्जियां (fruits and vegetables) शामिल करनी चाहिए। इसके लिए खाने में हरी सब्जियां और फल की मात्रा बढ़ा दें। आप इन हरी सब्जियों और फल को खूब खाएं।

1- ब्रोकली-
वजन कम करने के लिए ब्रोकली को डाइट में जरूर शामिल करें। ब्रोकली खाने में स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर है। ब्रोकली में विटामिन-ए, विटामिन सी, कैल्शियम, पोटैशियम, फोलिक एसिड, फाइबर और मैग्नीशियम(fiber and magnesium) जैसे पोषक तत्व होते हैं। रोजाना ब्रोकली (broccoli) खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इससे हार्ट भी हेल्दी, आंखें और हड्डियां मजबूत होती हैं।

2- केला-
खाने में हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ाने से आपका वजन तेजी से कम होगा। केला भी ऐसी ही हरी पत्तेदार सब्जी है, जो आपका मोटापा दूर करने में मदद करती है। केला को लीफ कैबेज भी कहते हैं। केला में दूसरी हरी सब्जियों से ज्यादा पौष्टिक तत्व (nutrients) पाए जाते हैं। इसे खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। केला से पाचन और हार्ट हेल्दी (Digestive & Heart Healthy) रहता है।



3- लौकी-
वजन कम करने के लिए लौकी भी बहुत पोष्टिक आहार है। लौकी को पचाना काफी आसान है और इससे तेजी से वजन घटाने में मदद मिलती है। अगर आप डायट पर हैं, तो लौकी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। लौकी में ढेर सारे विटामिन, खनिज और फाइबर पाया जाता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

4- पालक- मैथी-
हरी सब्जियों में आप पालक मेथी (Spinach-Fenugreek) को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं। पालक और मेथी स्वास्थ्य को कई फायदे देती हैं। इनमें भरपूर आयरन पाया जाता है। पालक खाने से पेट अच्छा रहता है और फाइबर मिलता है, जिससे वजन घटाने में आसानी होती है।

5- तरबूज-
फलों में वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद तरबूज माना जाता है। तरबूज खाने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। इससे वजन भी आसानी से कंट्रोल हो जाता है। तरबूज में कोलेस्ट्रॉल और कैलोरी बहुत कम होते हैं। इससे हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी और आंखे स्वस्थ रहती हैं।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

सर्दी के मौसम में इम्‍युनिटी को करना चाहते हैं स्‍ट्रॉंग तो डाइट में शामिल करें Vitamin C वाले ये फूड

Tue Nov 16 , 2021
नई दिल्‍ली। सर्दियों में रोगप्रतिरोधक क्षमता (Immunity) काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए आपको विटामिन सी (Vitamin C) से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। विटामिन सी न सिर्फ आपके शरीर को मजबूत बनाता है बल्कि इससे बढ़ती उम्र को रोकने और शरीर को संक्रमण के खतरे से बचाने […]