देश

बढ़ी विधायकों की कीमतें


अब भी संकट में राजस्थान सरकार
पहले 25 करोड़ थे दाम… अब मुंहमांगी कीमत देने को तैयार : गहलोत
जयपुर। राजस्थान में सरकार का शक्ति परीक्षण 14 अगस्त के बाद होना है, लेकिन इतने दिनों तक विधायकों को संभाले रखना बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि पहले विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए दिए जा रहे थे, अब मुंहमांगे दामों पर खरीदने की कोशिश की जा रही है।
आज सुबह मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर एक बार फिर केन्द्र के इशारे पर भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले कीमत 25-25 करोड़ रुपए लगाई जा रही थी, अब मुंहमांगे दाम दिए जा रहे हैं, लेकिन सरकार एकजुट है और हमारे पास पूर्ण बहुमत है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री 14 अगस्त को होने वाले विधानसभा सत्र में बहुमत भी सिद्ध करेंगे। कांग्रेस ने अपने सारे विधायकों को होटल में एकजुट कर रखा है और शक्ति परीक्षण के बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी।
कांग्रेस ने जयपुर की होटल से जैसलमेर शिफ्ट किया विधायकों को
खरीद-फरोख्त से डर से मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के सभी विधायकों को जयपुर की होटल से जैसलमेर शिफ्ट कर दिया है। इसके पहले उन्होंने विधायक दल की बैठक बुलाई और सभी विधायकों से भाजपा के बहकावे में नहीं आने का संकल्प लिया।

Share:

Next Post

जिला जेल में चौरसिया के करीबी दो चौक राइटर बंदी करते हैं वसूली

Fri Jul 31 , 2020
– एक महीने में 15 से 20 लाख की उगाही, आरोपों के बाद चक्कर अधिकारी ड्यूटी देता दिखा इन्दौर। जिला जेल में 10 लाख की वसूली के लिए भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा के साथ मारपीट किए जाने के मामले में जांच करने गए सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने कल जेलर केके कुलश्रेष्ठ और […]