नई दिल्ली: टॉस हारकर (losing the toss) पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम (Indian team) की शुरुआत ठीक ठाक रही थी. मगर बीच में लगातार गिरते विकेट के बाद दबाव बढ़ता गया और पूरी टीम 240 रन ही बना सकी. इस बीच केएल राहुल (KL Rahul) ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की.
भारत को चौथे विकेट की तलाश, ऑस्ट्रेलिया 100 रनों के पार
जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया है. इसी के साथ भारत को तीसरी सफलता मिल गई है. सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर आखिरी गेंद बुमराह ने इनस्विंग फेंकी जिसका स्मिथ के पास कोई जवाब नहीं था. गेंद पैड पर लगी और अंपायर ने उंगली उठा दी.
मिचेल मार्श आउट हो गए हैं. भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. बुमराह ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी. मार्श ने इसे कट करना चाहा लेकिन गेंद ने बल्ला का किनारा लिया और विकेटकीपर राहुल के हाथों में चली गई. राहुल ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की.
डेविड वॉर्नर 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया. इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई पारी की पहली ही बॉल पर कोहली से स्लिप पर डेविड वॉर्नर का कैच छूटा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved