खेल

Ind vs Aus: स्टीव स्मिथ ने शुरू किया माइंड गेम, बुमराह-शमी को किया चैलेंज


नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई ‘रन मशीन’ स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अगुवाई वाले भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती दी है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कहा है कि उन्होंने जीवन में इतनी शॉर्ट गेंदों का सामना किया है कि अब उन्हें डर नहीं लगता।

स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनके सामने शॉर्ट गेंद डालने से ऑस्ट्रेलिया को ही फायदा होगा। उन्होंने न्यूज कोर से कहा ‘अगर टीमें मुझे शॉर्ट गेंद डालने की सोच रही है तो इससे हमारी टीम को ही फायदा होगा, क्योंकि मैने अपने जीवन में ऐसी गेंदें इतनी खेल ली हैं कि अब तनाव नहीं होता।’

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले सत्र में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनेर ने चार बार स्मिथ को शॉर्ट पिच गेंदों पर आउट किया था। स्मिथ ने कहा कि वेगनेर ने शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन दूसरे उसे दोहरा नहीं सकेंगे। उन्होंने कहा,‘कुछ और विरोधी टीमों ने कोशिश की, लेकिन उस तरह नहीं कर पाए, जैसा वेगनेर ने किया था। वह कमाल का गेंदबाज है।’

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट खेलेगी। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के हाथों में होगी। उमेश यादव और नवदीप सैनी भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। भारतीय टीम 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैच खेलेगी। वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। इसके बाद 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।

 

Share:

Next Post

लोंगेवाला में टैंक पर सवार हुए पीएम मोदी, दिवाली पर जवानों को बांटी मिठाई

Sat Nov 14 , 2020
जैसलमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीपावली इस साल भी सैनिकों के बीच मन रही है। जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्‍ट जाकर उन्‍होंने जवानों के बीच वक्‍त बिताया। इस दौरान उन्‍होंने टैंक की सवारी की और जवानों मे मिठाइयां भी बांटी। पहले पोस्‍ट और फिर जैसलमेर एयरबेस पर मोदी ने देश के बहादुर जवानों को संबोधित किया। […]