खेल

IND vs ENG : चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर बनाए 52 रन

नई दिल्ली। चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. इंग्लैंड (England) ने मजबूत वापसी करते हुए अपनी दूसरी पारी में 304 रन बनाए. जो रूट ने एक कप्तानी पारी भी खेली और टीम के लिए सैंकड़ा जमाया. भारत (India) भी इसलिए खुश क्योंकि एंड में गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करवा दी. बुमराह ने फिर कमाल करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए. एक वक्त तो वे हैट्रिक भी ले जाते,लेकिन उससे चूक गए. खैर भारत (India) ने मैच में वापसी कर ली है. कल अंतिम दिन में 157 रन बनाने की चुनौती है. अभी पुजारा और रोहित क्रीज पर मौजूद हैं और कल भारत की पारी को आगे बढ़ाएंगे. लेकिन कल के मैच का लुत्फ उठाने से पहले जान लीजिए कि चौथे दिन मैच में क्या- क्या हुआ और कब-कब नाटकीय मोड़ आए-

चौथे दिन का खेल खत्म, भारत- 52/1

चौथे दिन का खेल भी खत्म हो गया है. ये दिन रोमांच से भरा रहा, कभी इंग्लैंड (England) भारी पड़ा तो कभी भारत ने जोरदार वापसी की. यहीं कारण है कि अब ये मैच बिल्कुल खुल गया है. कोई भी जीत सकता है और सीरीज में पहली बढ़त ले सकता है. अभी भारत (India) का स्कोर 52 पर एक विकेट है. सिर्फ के एल राहुल (KL Rahul) का विकेट गिरा है. अब अगर मैच जीतना है तो अंतिम दिन 157 रन बनाने पड़ेंगे.

भारत को पहला झटका

एक सधी शुरुआत के बाद भारत को पहला झटका लग गया है. इन फॉर्म खिलाड़ी के एल राहुल (KL Rahul) को ब्रॉड ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. एक शानदार गेंद फेंकी गई और राहुल विकेट के पीछे कैच दे गए. अभी रोहित के साथ क्रीज पर पुजारा मौजूद हैं.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड (England) को 304 पर रोकने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को अब 208 रनों का पीछा करना है और जीत के लिए 209 बनाने हैं. अभी रोहित और के एल राहुल ने एक सधी शुरुआत दे दी है. पांच ओवर बाद भी कोई विकेट नहीं गंवाया गया है.

304 पर इंग्लैंड ऑल आउट, लक्ष्य 209

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आखिरकार एक विकेट अपने नाम किया. उन्होंने रॉबिनसन को कैच आउट करवा इंग्लैंड की पारी को 304 रन पर रोक दिया. इंग्लैंड की पारी में सिर्फ जो रूट ही कमाल कर पाए जिन्होंने एक बेहतरीन सैकड़ा जमाया. अब भारत को जीत के लिए 209 रन बनाने होंगे.

बुमराह ने चटकाए दो विकेट, पूरे किए 5 विकेट

बुमराह ने मैच में भारत की वापसी करवा दी है. एक वक्त मजबूत दिख रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी को बुमराह ने ध्वस्त कर दिया है. दो गेंद पर उन्होंने दो विकेट चटका दिए हैं. पहले सैम करन को वापस भेजा, फिर ब्रॉड को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. ये अलग बात रही वे हैट्रिक से चूक गए. अभी इंग्लैंड के पास 202 रन की बढ़त है.

बुमराह ने रूट को किया आउट

भारत को बुमराह से सबसे बड़ा विकेट दिलवा दिया है. जो रूट शतक बनाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं. बुमराह की गेंद पर रूट, पंत को विकेट के पीछे कैच दे बैठे. रूट ने 109 रन बनाए. अभी इंग्लैंड के पास 179 रनों की लीड है, लेकिन रूट का विकेट गेम चेंजर साबित हो सकता है.

जो रूट ने पूरा किया शतक

जो रूट ने भारत के खिलाफ अपना छठा शतक पूरा कर लिया है. मुश्किल स्थिति में उन्होंने ना सिर्फ इंग्लैंड की पारी को संभाला बल्कि खुद भी बेहतरीन अंदाज में खेला. उनकी वजह से इंग्लैंड के पास अभी 157 रन की मजबूत लीड बन गई है. इंग्लैंड स्कोर- 75 ओवर में 252/6

इंग्लैंड को छठा झटका

टी ब्रेक बाद शार्दुल ठाकुर ने भारत को बड़ा विकेट दिलवा दिया है. आक्रमक बल्लेबाज जॉस बटलर को 17 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. गेंद ऐसी फेंकी गई कि बटलर बिल्कुल भी नहीं पढ़ पाए और सीधे बोल्ड हो लिए. इंग्लैंड के लिए राहत ये है कि अभी भी रूट क्रीज पर जमे हुए हैं. वे 96 रन बना चुके हैं.

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. शार्दुल ठाकुर ने भारत को पांचवी सफलता दिलवा दी है. इंग्लैंड बल्लेबाज डैनियल लॉरेंस 25 रन बनाकर आउट हो लिए हैं. इंग्लैंड की अब सारी उम्मीद जो रूट से है जो  90 रन पर खेल रहे हैं. अभी इंग्लैंड के पास 122 रन की बढ़त है. इंग्लैंड स्कोर- 66 ओवर में 217/5

जॉनी बेयरस्टो को सिराज ने किया आउट

एक लंबी साझेदारी को भारत ने सही समय पर तोड़ दिया है. इंग्लैंड के खतरनाक खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो को सिराज ने आउट कर दिया है. रूट जरूर शतक के करीब हैं,लेकिन दूसरे छोर से बड़ा विकेट गिरा है.

ड्रिंक्स ब्रेक- इंग्लैंड स्कोर- 171/3

भारत ने अपने नाम तीसरी सफलता जरूर की है, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज आक्रमक तेवर में दिखाई दे रहे हैं. हर ओवर में एक बाउंड्री निकल रही है और रूट भी अपने शतक के करीब पहुंच रहे हैं. अभी रूट 81 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. उनके साथ जॉनी बेयरस्टो भी क्रीज पर मौजूद हैं. अभी इंग्लैंड के पास 76 रन की लीड हो गई है.


इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा

भारत ने दूसरे सेशन में इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया है. बुमराह ने शानदार गेंद डालते ही सिब्ली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. सिब्ली 28 रन बनाकर आउट हो लिए हैं. अब साझेदारी भी टूटी है और भारत के पास वापसी करने का शानदार मौका है.

दूसरे सेशन का खेल शुरू

दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. भारत को दो विकेट जरूर जल्दी मिले, लेकिन अब तीसरी सफलता की दरकार है. जो रूट शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. अभी रूट 62 और सिब्ली 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

जो रूट ने जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड की पहली पारी संभालने के बाद एक बार कप्तान रूट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस टेस्ट में उन्होंने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 74 गेंदों में 56 रन बना लिए हैं. उन्हें सिब्ली का भी बढ़िया साथ मिल रहा है.

रूट-सिब्ली के बीच 50 रन की साझेदारी

कप्तान रूट की शानदार बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को फिर मजबूत स्थिति में ला दिया है. सिब्ली के साथ रूट ने कम समय में 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली है. भारत ने मौके जरूर बनाए, रिव्यू भी लिए, लेकिन विकेट नहीं मिला. अब इंग्लैंड ने भारत पर एक रन की लीड बना ली है.

रूट का आक्रमक अंदाज

इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी है. टीम के दो विकेट जरूर गिरे हैं,लेकिन उनकी बल्लेबाजी में कोई झिझक नहीं दिखाई दे रही. उन्होंने 33 गेंदों में 29 रन बना लिए हैं. वे बेहतरीन टच में दिखाई दे रहे हैं.

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

भारत ने चौथे दिन शानदार शुरुआत कर दी है. कम अंतराल में गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया है. बुमराह ने क्रॉली को 6 रन पर आउट कर दिया है. बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाना क्रॉली को भारी पड़ गया और विकेट के पीछे पंत ने कोई गलती नहीं की.

भारत को मिला पहला विकेट 

इंग्लैंड की टीम को ठोस शुरुआत मिल गई थी. लेकिन अब भारत ने पहली सफलता हासिल कर ली है. सिराज ने बन्स को 18 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया है. एक बेहतरीन गेंद डाली गई और गेंद सीधे पंत के दस्तानों में जा पहुंची.

Share:

Next Post

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र कल से, इस बार सदन में जाने से पहले विधायकों को पढ़नी होगी विशेष किताब

Sun Aug 8 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon session) 9 अगस्त से शुरू होने रहा है. मानसून सत्र (Monsoon session) को लेकर कल विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) ने सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई गई है. लेकिन इस बार सत्र से पहले सभी विधायकों को इस विशेष […]