खेल

IND vs ENG: गेंदबाजों पर निर्भर करेगा आज का मैच, अच्छा प्रदर्शन करने पर टीम इंडिया को मिल सकती है जीत

 

नई दिल्ली । भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में आज चौथे दिन का खेल होगा. अभी तक बारिश के कारण दो दिन का खेल बाधित हो चुका है. उम्मीद की जानी चाहिए कि आज पूरे दिन का खेल हो जाएगा. इस बीच मैच में आज ही वो दिन है, जब भारतीय गेंदबाजों की असल परीक्षा होनी है. इंग्लैंड (England) की टीम अभी भारतीय पारी से पीछे चल रही है. आज के दिन अगर गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो मैच टीम इंडिया (Team India) जीत सकती है. भारतीय गेंदबाज खासकर पेस अटैक से ये उम्मीद होगी कि आज उनकी धार दिखाई देगी और इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी भी जल्दी सिमट जाएगी. भारतीय टीम चाहेगी कि इंग्लैंड (England) की टीम को ज्यादा से ज्यादा 100 या फिर 150 रन की ही लीड ले पाए, ताकि उसका पीछा करने में ज्यादा देरी न हो. आज मैच का चौथा दिन है, चौथे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद होगी. ऐसे में ही असली परीक्षा होनी है. अभी तक इंग्लैंड का दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं गिरा है. भारत (India) को जल्द से जल्द दस विकेट लेने होंगे. 

लगातार बारिश के कारण जब अंपायर ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने का ऐलान किया, तब तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई भी विकेट खोए हुए 25 रन बना लिए थे. इंग्लैंड (England) अभी भी भारतीय टीम के स्कोर से 70 रन पीछे हैं. पहले इंग्लैंड (England) को ये लीड खत्म करनी होगी और उसके बाद लीड लेनी भी होगी. तीसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी 278 रनों पर खत्म हो गई. भारत ने हालांकि 95 रनों की बढ़त हासिल की. भारतीय गेंदबाजों को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है. इंग्लैंड की पहली पारी 183 रनों पर सिमटी थी. भारत ने बेहतर शुरूआती की थी लेकिन एंडरसन और रॉबिंसन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत को बड़ी बढ़त लेने से रोका. भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने 214 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 84 रन बनाए. इससे पहले, भारत ने आज चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल ने 57 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सात रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. हालांकि, पंत ज्यादा देर नहीं टिक सके और पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए.


इसके बाद राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों ने भारत की स्थिति संभालते हुए छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. हालांकि, राहुल शतक बनाने से चूक गए और छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. राहुल का विकेट लेने के साथ ही एंडरसन भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. कुंबले ने अपने करियर में 619 विकेट लिए हैं, जबकि एंडरसन के अबतक 621 विकेट हो गए हैं. एंडरसन ने राहुल को आउट करने के बाद नए बल्लेबाज के तौर पर उतरे शार्दुल ठाकुर (0) को पवेलियन भेजा. जडेजा ने फिर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और आठवें बल्लेबाज के रूप में 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मोहम्मद शमी (13) को रॉबिंसन ने बोल्ड कर आउट किया. अंत में जसप्रीत बुमराह ने कुछ अच्छे शॉट्स खेल टीम की बढ़त बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह 34 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जबकि मोहम्मद सिराज आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर नाबाद रहे.

Share:

Next Post

बाढ़ प्रभावित जिलों में नहीं मनाया जाएगा अन्न उत्सव

Sat Aug 7 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि आज यानि 7 अगस्त को प्रदेश में आयोजित होने वाला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) कार्यक्रम राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम को वी.सी. के माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री […]