खेल

IND vs SA 2nd T20: गुवाहाटी में मैच के दौरान मैदान में घुसा जहरीला सांप, फिर जो हुआ…..

नई दिल्‍ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहटी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत को कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और केएल राहुल(KL Rahul) ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की. वहीं इनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के बीच 8वें ओवर में मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. दरअसल, 8वें ओवर के दौरान मैदान पर सांप (Snake) घुस गया. आपने क्रिकेट के मैदान पर अक्सर, कुत्ते, बिल्ली, मधुमक्खियों के कारण मैच रुकते देखा होगा, लेकिन लाइव मैच के दौरान मैदान पर जहरीले सांप (venomous snake) के कारण पहली बार मैच रुका होगा.



सांप ने रोका मैच
दरअसल, गुवाहटी (Guwahati) में हो रहे दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान मैदान पर अचानक एक जहरीला सांप घुस गया. जिसके कारण मैच को कुछ देर के लिए रोका गया. यह पूरी घटना मैच के 8वें ओवर में घटी जैसे ही आठवां ओवर शुरू होने वाला था सभी खिलाड़ी रूक गए. इसी वक्त मैदान पर एक बड़ा सांप चलते हुए नजर आया. जिसे मैदानकर्मियों (field workers) ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया. राहत की बात यह भी रही की इस घटना में सभी खिलाड़ी और दर्शक सुरक्षित रहे और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

गुवाहटी में खेले गए इस दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से शिकस्‍त दी है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. घर पर खेलते हुए टीम इंडिया पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर के तूफानी शतक की बदौलत निर्धारित ओवरों में 221 रन ही बना सकी.

सूर्यकुमार यादव ने टी20 करियर का नौवां अर्धशतक लगाया
सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया । उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच ने 41 गेंदों में 102 रन की शतकीय साझेदारी हुई । सूर्यकुमार 61 और विराट 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव तूफानी अंदाज में रन बनाते हुए नजर आये ।

 

Share:

Next Post

आज भारतीय वायुसेना को मिलेंगे स्वेदशी हेलिकॉप्टर्स, रक्षा मंत्री और नए सीडीएस करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

Mon Oct 3 , 2022
नई दिल्‍ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और देश के नए सीडीएस जनरल अनिल चौहान (New CDS General Anil Chauhan) 3 अक्टूबर को यानी आज राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) जा रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिसमें स्वेदशी हल्के हमलावर […]