खेल बड़ी खबर

India ने आखिरी वनडे में England को सात रन से हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती

पुणे। भारत (India) ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच (Third and last one day match) में इंग्लैंड (England) को सात रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला (Three match series) 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में भारतीय टीम 48.2 ओवरों में 329 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 322  रन ही बना सकी।

इस मैच में इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन ने 83 गेंदों पर नाबाद 95 रनों की पारी खेली और अकेले दम पर इंग्लैंड के लिए संघर्ष करते रहे। उनकी नाबाद पारी में भारतीय फील्डरों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। भारतीय फील्डरों ने मैच में 4 कैच छोड़े,जिनमें दो कैच सैम करन के थे।

330 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और टीम को पहला झटका भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दिया। भुवनेश्वर ने जेसन रॉय को 14 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को दूसरी सफलता भी भुवनेश्वर ने ही दिलाई और उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को एक रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

11वें ओवर में 68 के कुल स्कोर पर भारत को तीसरी सफलता टी नटराजन ने दिलाई, जिन्होंने बेन स्टोक्स को 35 रन के निजी स्कोर पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया।

16वें ओवर में 95 के कुल स्कोर पर भारत को चौथी सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिलाई, जिन्होंने मेहमान टीम के कप्तान जोस बटलर को 15 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। पांचवां झटका इंग्लैंड को लियाम लिविंगस्टोन के रूप में लगा, जो 36 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के शिकार बने। इसके बाद डेविडविड मलान ने 48 गेंदों पर अपना पहला एकदिनी अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा, लेकिन दो गेंदों के बाद ही वे 168 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए।

31वें ओवर में 200 के कुल स्कोर पर मोइन अली को भुवनेश्वर कुमार ने 29 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवा दिया। 257 के कुल स्कोर पर आदिल राशिद को शार्दुल ठाकुर ने 19 रन पर आउट कर दिया। 50वें ओवर में 317 के कुल स्कोर पर मार्क वुड (14) रन आउट हो गए। इसके बाद सैम करन ने 83 गेंदों पर नाबाद 95 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।

भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने चार, भुवनेश्वर कुमार ने तीन और टी. नटराजन ने एक विकेट लिया।

इससे पहले भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में 329 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से रिषभ पंत ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। पंत के अलावा शिखर धवन ने 67,हार्दिक पांड्या ने 64, रोहित शर्मा ने 37 और शार्दुल ठाकुर ने 30 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और 14 ओवर में 100 रन जोड़ दिए। इस दौरान धवन ने महज 44 गेंदों में श्रृंखला का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। 15वें ओवर में 103 के कुल स्कोर पर  रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

117 के कुल स्कोर पर भारत को दूसरा झटका भी आदिल राशिद ने दिया, जिन्होंने शिखर धवन को 67 रन के निजी स्कोर पर अपने ही हाथों कैच आउट कराया। 121 के कुल स्कोर पर  मोइन अली ने इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई, उन्होंने विराट कोहली को 7 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। चौथा झटका भारत को केएल राहुल के रूप में लगा जो 18 गेंदों में सात रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर मोइन अली के हाथों कैच आउट हुए।

इसके बाद रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। इस दौरान पंत ने लगातार दूसरे एकदिनी मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 44 गेंदों पर अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। 256 के कुल स्कोर पर  पंत 62 गेंदों में 78 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि, 276 के कुल स्कोर पर पांड्या 44 गेंदों में 64 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 46वें ओवर में 321 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मार्क वुड की गेंद पर जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए। शार्दुल ने 21 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की बदौलत 30 रन बनाए। 48वें ओवर में 328 के कुल स्कोर पर मार्क वुड ने क्रुणाल पांड्या को जेसन रॉय के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को आठवां झटका दिया। क्रुणाल ने 34 गेंदों पर 25 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वुड ने प्रसिद्ध कृष्णा (00) को बोल्ड कर भारतीय टीम को 9वां झटका दिया। 49वें ओवर में रीस टॉपले ने भुवनेश्वर कुमार (03) को पवेलियन भेज भारतीय पारी का अंत किया।

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 3, आदिल राशिद ने दो, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोईन अली, रीस टॉपले और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया।   (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

Mamta Banerjee फिर बोलीं, बंगाल में भाजपा को मिलेगा जीरो

Mon Mar 29 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में भी भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर शून्य सीटें मिलने का दावा किया है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार भी किया है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के चंडीपुर […]