देश

भारतीय तटरक्षक जवानों ने अरब सागर में डूब रहे जहाज के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाला

नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल के जवानों (Indian Coast Guard personnel) ने अरब सागर में डूब रहे एक व्यापारिक जहाज एमटी ग्लोबल किंग-1 के चालक दल के सभी 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है. जवानों ने चालक दल के सदस्यों के लिए राहत और बचाव अभियान (rescue operation) शुरू किया था जिसमें एएलएच ध्रुल हेलीकॉप्टर (ALH Dhrul Helicopter) को लगाया गया था. तटरक्षक बल के जवानों ने बचाव ऑपरेशन पोरबंदर (Porbandar) से शुरू किया. यहां से समुद्र में 93 नॉटिकल मील की दूरी पर जहाज डूब रहा था. बचाए गए दल में 20 भारतीय, एक पाकिस्तानी और एक श्रीलंकाई थे. जहाज में सवार चालक दल के सभी सदस्यों को पोरबंदर लाया गया. इनके लिए भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज और हेलीकॉप्टर भेजा था.

एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर को हाल ही में नेवी में शामिल किया गया
दरअसल, यह जहाज अरब सागर (Arabian Sea) में तूफान में फंस गया था. इसके बाद कोस्टगार्ड को इसकी सूचना मिली. सूचना पाते ही कोस्टकार्ड ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया और कई एजेंसियों को जहाज को बचाने के लिए भेजा. अंत में सफल ऑपरेशन के बाद ग्लोबल किंग जहाज को बचा लिया गया. खास बात यह है कि बचाव कार्यों के लिए नए कमीशन किए गए एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों को तैनात किया. बचाए गए क्रू मेंबर्स को आईसीजी जहाजों और हेलिकॉप्टर से ही पोरबंदर तक लाया गया.


तेज हवा के कारण तूफान जैसी स्थिति
नॉर्थ वेस्ट कोस्ट गार्ड के कमांडर एके हारबोले ने बताया कि समुद्र में बचाव अभियान चलाया गया. जहाज पानी में डूब रहा था. हवाएं भी काफी तेज चल रही थीं. ऐसे में बचाव अभियान में काफी दिक्कत आ रही थी. हालांकि हमारी ये पूरी कोशिश थी कि उन लोगों को बचाया जाए. एमटी ग्लोबल किंग जहाज यूएई से निकला था. जिस पर 22 क्रू मेंबर सवार थे. इसे गुजरात के रास्ते कर्नाटक जाना था. इसी दौरान पोरबंदर तट के पास तूफान की चपेट में आ गया.सभी चालक दल सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

Share:

Next Post

देश में हिंसक होते युवा आंदोलन

Thu Jul 7 , 2022
– डॉ. सत्यवान सौरभ गोल्डस्टोन ने लिखा है, “युवाओं ने पूरे इतिहास में राजनीतिक हिंसा में एक प्रमुख भूमिका निभाई है,” और एक युवा उभार कुल वयस्क आबादी के सापेक्ष 15 से 24 युवाओं का असामान्य रूप से राजनीतिक संकट से ऐतिहासिक रूप से जुड़ा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में, युवा हिंसा के कारण […]