विदेश

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय महिला की हत्या, कूड़े के ढेर में मिला शव; पति पर शक

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल (Indian values) की एक महिला की हत्या (murder of woman) का मामला सामने आया है. हैदराबाद (Hyderabad) की 36 साल की महिला चैतन्या मधागनी (Chaitanya Madhagani) की ऑस्ट्रेलिया में हत्या कर दी गई है. वह अपने पति और बेटे (husband and son) के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं. शनिवार को उनका शव सड़क किनारे कूड़ेदान में पाया गया है.


न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार चैतन्या की कथित तौर पर उनके पति ने हत्या कर दी थी, जो घटना के बाद हैदराबाद चला गया और अपने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बनने के बाद चैतन्या और उनके पति अशोक राज वरिकुप्पला अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्वाइंट कुक में बस गए थे.

पांच मार्च को भारत गया था पति
रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना की स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच चल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वेता का पति अशोक राज अपने पांच साल के बेटे के साथ तकरीबन पांच मार्च को भारत गया था. इसके बाद से ही स्वेता गायब थीं और उनका संपर्क किसी नजदीकी या दोस्त से नहीं हुआ था.

Share:

Next Post

होली से पहले UP के 18 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा

Mon Mar 11 , 2024
लखनऊ: होली से पहले प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार की तर्ज पर अब योगी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. राज्य कर्मचारियों को जनवरी 2024 से डीए की इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. राज्य के […]