विदेश

आतंकी मक्की ने जेल से जारी किया वीडियो, अल-कायदा और ISIS के साथ संबंधों से किया इनकार

लाहौर (Lahore)। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा ग्लोबल टेररिस्टों की (Global Terrorist) लिस्ट में शामिल किए गए पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) के उप नेता अब्दुल रहमान मक्की ने (Abdul Rehman Makki) ने जेल से ही एक वीडियो जारी करके अल-कायदा के साथ संबंध होने से इनकार किया है, हालांकि, मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (JuD) का संस्थापक हाफिज सईद का बहनोई मक्की ने 26/11 के हमले का जिक्र नहीं किया, जिसमें 166 लोग मारे गए थे।

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति ने सोमवार को 68 वर्षीय मक्की को नामित आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था। भारत और उसके सहयोगियों के वर्षों के प्रयासों के बाद मक्की को संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध के अधीन लाया गया।
[ralpost]

इसी के चलते आतंकी संगठन के नेता मक्की ने कहा कि मेरा मानना है कि मुझे आतंकवादियों की सूची में शामिल का आधार भारत सरकार द्वारा सिद्धांत के विपरीत और गलत सूचना पर आधारित है। मैं ओसामा बिन लादेन, अयमान अल-जवाहिरी या अब्दुल्ला आजम से कभी नहीं मिला, जैसा कि कुछ प्रोपेगेंडा रिपोर्टों में आरोप लगाया गया है। वह 2019 से जेल में है जहां वह सईद और कुछ अन्य LeT और JuD के वरिष्ठ नेताओं के साथ आतंकी वित्त मामलों में कई सजा काट रहा है।

बता दें कि आतंकी मक्की वर्ष 2019 से जेल में बंद है। जहां वह सईद और कुछ अन्य लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के वरिष्ठ आतंकियों के साथ आतंकियों को वित्तीय सहायता पहुंचाने के कई मामलों में सजा काट रहा है। उसने कहा कि वह अल-कायदा और आईएसआईएस के विचारों और कार्यों को पूरी तरह से विपरीत मानता है, जिसमें वह विश्वास करते हैं। उसने कहा कि मैं इस तरह के समूहों द्वारा किए गए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा की निंदा करता हूं। मैं कश्मीर के संबंध में पाकिस्तानी सरकार की प्रमुख स्थिति में विश्वास करता हूं।

Share:

Next Post

यूक्रेन को अमेरिका करेगा 2.5 अरब डॉलर की सैन्य मदद, खरीदे जाएंगे नए हथियार और गोला-बारूद

Fri Jan 20 , 2023
वाशिंगटन (washington)। अमेरिका (US) ने गुरुवार को यूक्रेन के लिए 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर (merri dollar) के सैन्य मदद की घोषणा की। इस मदद में नए हथियार और गोला-बारूद (new weapons and ammunition) शामिल हैं। पेंटागन के एक अधिकारी ने साफ किया है कि इस सैन्य मदद में कीव द्वारा अनुरोध किए गए युद्धक टैंक […]