देश

चार दिनों से फ्रांस में फंसे भारतीय पहुंचे स्‍वदेश, 303 यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंचा विमान

मुंबई (Mumbai) । मानव तस्करी (human trafficking) के शक में चार दिनों से फ्रांस (France) में फंसा हुआ विमान (plane) मंगलवार को मुंबई पहुंच गया है। खास बात है कि विमान में 300 से ज्यादा यात्री सवार हैं, जिनमें अधिकांश भारतीय (Indian) हैं। विमान को चार दिनों तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में रोक लिया गया था। रविवार को ही अधिकारियों ने विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी थी, जिसके बाद सोमवार को पेरिस से रवाना हुआ था।

खबर है कि एयरबस A340 मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा है। विमान ने फ्रांस के वैट्री एयरपोर्ट से देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरी थी। रोमानिया की कंपनी का यह विमान यात्रियों को लेकर निकारागुआ जा रहा था। विमान ने दुबई से उड़ान भरी थी। मानव तस्करी के शक में विमान को रोका गया था।


वापस लौटे 276 यात्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में 276 लोग सवार थे। 2 नाबालिगों समेत करीब 25 यात्रियों ने शरण के लिए आवेदन देने की इच्छा जताई थी और वे फिलहाल फ्रांस में ही हैं। शरणार्थी के आवेदन की जांच रोइजी-चार्ल्स डे गॉ एयरपोर्ट की जाएगी। कहा जा रहा है कि इससे पहले विमान सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन कुछ यात्रियों के अपने देश वापस लौटने से इनकार करने के बाद इसमें देरी हुई।

‘मानव तस्करी’ के संदेह में पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में वैट्री हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी अधिकारियों ने विमान को रोक लिया था। इसके बाद हिरासत में लिए गए 303 यात्रियों से चार फ्रांसीसी न्यायाधीशों ने रविवार को पूछताछ शुरू की। यह सुनवाई मानव तस्करी के संदेह पर पेरिस अभियोजक के कार्यालय द्वारा शुरू की गई जांच के हिस्से के रूप में की जा रही थी।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों पर लगाया बैन, आईपीएल 2024 से हो सकते हैं बाहर

Tue Dec 26 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए अपने तीन खिलाड़ियों (players)- मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक- पर फ्रेंचाइजी क्रिकेट (franchise cricket) खेलने से बैन लगा दिया है। तीनों खिलाड़ियों पर यह बैन अफगानिस्तान के लिए खेलने के बजाय अपने व्यक्तिगत […]