इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंडिगो ने निरस्त की सुबह की जयपुर और जबलपुर की उड़ानें

  • कल भी कई उड़ानें रहीं घंटों लेट, यात्री परेशान

इंदौर। देश के कई शहरों में खराब मौसम के चलते हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से जहां दिल्ली में घना कोहरा छाया था, वहीं आज सुबह जयपुर और जबलपुर में घने को कोहरे के कारण इंडिगो ने दोनों उड़ानों को निरस्त कर दिया है। वहीं कल भी कई उड़ानें दो से तीन घंटे तक देरी से आई व गई। उड़ानों के निरस्त और लेट होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस की जयपुर उड़ान सुबह 7 बजे जयपुर से इंदौर आकर 7.20 बजे वापस जयपुर जाती है, वहीं जबलपुर उड़ान सुबह 7.10 बजे इंदौर से जबलपुर जाती है। यह विमान रात को ही इंदौर आ जाता है। आज सुबह दोनों ही शहरों में घना कोहरा होने के चलते कंपनी ने दोनों ही उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इसके चलते बुकिंग कर एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा भी किया। कंपनी ने यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया। पिछले कुछ दिनों से ये उड़ानें लगातार दो से तीन घंटे देरी से रवाना हो रही थी, जिसके कारण कंपनी की आगे की उड़ानों का शेड्यूल भी बिगड़ रहा था। इसी को देखते हुए आज कंपनी ने इन उड़ानों को निरस्त किया है, ताकी आगे की उड़ानें तय समय पर संचालित हो सकें।


कल भी 30 से ज्यादा उड़ानें हुई लेट
दिल्ली सहित कई शहरों में खराब मौसम के कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार उड़ानें लेट हो रही हैं। कल भी इंदौर आने और जाने वाली 30 से ज्यादा उड़ानें तय समय से एक से तीन घंटे देरी से संचालित हुई। इनमें दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर, नागपुर, जबलपुर, सूरत, शिर्डी, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता सहित अन्य शहरों की उड़ानें शामिल थीं। उड़ानें लेट और निरस्त होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share:

Next Post

एनिमल मूवी OTT पर नहीं देख सकेंगे, जानिए पूरा मामला

Fri Jan 19 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HC) ने गुरुवार को सिने1 स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर एक मुकदमे के जवाब में समन जारी किया, जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की ओटीटी प्लेटफार्मों पर रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है. फिल्म के एक प्रमुख निर्माता का आरोप है […]