इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पिछले साल 6 करोड़ लीटर शराब गटक गए इंदौरी

  • 2022 की अपेक्षा 56 लाख लीटर और 2021 की अपेक्षा 2.37 करोड़ लीटर ज्यादा शराब बिकी

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर शहर हर बात में नंबर 1 बनता जा रहा है। बात चाहे अच्छी आदतों की हो या शराब की। जी हां, इंदौर शहर ने पिछले साल 2023 में शराब की बिक्री में भी इतिहास रचा है। इस साल में इंदौरी 6 करोड़ लीटर शराब गटक गए, जिसकी अनुमानित कीमत 3500 करोड़ से ज्यादा है। ये आंकड़े जहां सरकारी खजाने में बढ़ते राजस्व को बता रहे हैं, वहीं शहर में बढ़ते शराब के चलन और मदहोशी की ओर भी इशारा कर रहे हैं।

कौन कहता है गरीबी है… 3500 करोड़ की शराब पी गए शहर के लोग

शहर में शराब की इस रिकार्ड बिक्री का खुलासा आबकारी विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच इंदौर में शराब की कुल बिक्री 5.93 करोड़ लीटर से ज्यादा हुई है। इसमें देशी और विदेशी शराब के साथ बीयर भी शामिल है। रिपोर्ट में पिछले सालों की तुलना में भी शराब की बिक्री में काफी बढ़ोतरी सामने आई है।

पिछले साल से 10 प्रतिशत और 2021 की अपेक्षा 66 प्रतिशत बिक्री बढ़ी
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2023 में जहां 5.93 करोड़ लीटर शराब की बिक्री हुई है, वहीं पिछले साल यह 5.37 करोड़ लीटर ही थी। यानि पिछले साल की तुलना में इस साल 56 लाख लीटर ज्यादा शराब बिकी है, जो करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, वहीं चौंकाने वाली आंकड़े तो 2021 से तुलना में सामने आ रहे हैं। 2021 में इंदौर में सिर्फ 3.55 करोड़ लीटर शराब ही बिकी थी। इस तरह 2023 में 2021 का अपेक्षा 2.37 करोड़ लीटर ज्यादा शराब बिकी, यानि दो सालों में शहर में शराब की बिक्री में 66 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।


मिनियेचर से लेकर 1 लीटर तक पैकिंग
इंदौर में बिकने वाली शराब की बात करें तो सबसे ज्यादा वेरायटी विदेशी शराब की है। इसकी पैकिंग में भी सबसे ज्यादा विकल्प हैं। इसकी पैकिंग 60 एमएल से शुरू होकर 90 एमएल, 180 एमएल (क्वाटर), 375 एमएल (हाफ) और 750 एमएल की बॉटल में आती है। कुछ कंपनियां 1 लीटर की बॉटल भी बनाती है। वहीं विदेशी शराब क्वाटर, हॉफ और बॉटल के रुप में ही उपलब्ध है। जबकि बियर की बात करें तो 330 एमएल (पिंट), 500 एमएल (टीन) और 650 एमएल की बॉटल आती है।

3500 करोड़ से ज्यादा की शराब
रिपोर्ट में शामिल तीन कैटेगरी के आधार पर इनकी बिक्री की अनुमानित कीमत 3506 करोड़ से ज्यादा है। देशी शराब में प्लेन शराब की बॉटल 250 और मसाला की 350 के करीब आती है, जिनकी औसत कीमत 300 रुपए है, वहीं विदेशी शराब की बॉटल 400 रुपए से शुरु होकर लाखों तक जाती है, लेकिन इनकी औसत कीमत 1200 रुपए के आसपास होती है। वहीं बियर की बॉटल भी 150 से शुरू होकर 400 तक जाती है, लेकिन इसकी औसत कीमत भी 180 रुपए के करीब होती है।

बिक्री में देशी शराब दूसरे और विदेशी शराब आखिरी पायदान पर
लीटर के हिसाब से जहां बीयर पहले स्थान पर रही, वहीं दूसरे स्थान पर देशी शराब रही है, जिसमें प्लेन और मसाला शामिल है। इनकी कुल बिक्री 2 करोड़ 21 लाख 42 हजार 898 लीटर हुई है। तीसरी और आखिरी पायदान पर विदेशी शराब रही, जिसकी कुल बिक्री 1 करोड़ 20 लाख 33 हजार 579 लीटर है। हालांकि बात जब कीमत की करते हैं तो विदेशी शराब पहले स्थान पर पहुंच जाती है।

इंदौर में 173 दुकानें और 152 बार
इंदौर में शराब की बिक्री मुख्य रुप से शराब दुकानों के माध्यम से होती है। इंदौर जिले में शराब की कुल 173 दुकानें हैं, जिनसे देशी, विदेशी शराब और बियर बेची जाती है। वहीं बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब में भी शराब परोसी जाती है। इनकी संख्या 152 हैं, साथ ही शराब की बिक्री मिलेट्री और पैरामिलेट्री कैंटीन से भी स्टाफ के लिए होती है। इस तरह कुल 325 स्थानों से ही 6 करोड़ लीटर शराब की बिक्री हुई है।

बीयर बिकी ढाई करोड़ लीटर
आबकारी विभाग द्वारा शराब की बिक्री का रिकार्ड डिपो से होने वाले सप्लाय के आधार पर रखा जाता है। इसमें देशी, विदेशी और बियर की अलग-अलग श्रेणियां होती है। रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में सबसे ज्यादा बिक्री बियर की हुई है, जो 2 करोड़ 51 लाख 53 हजार 834 लीटर बिकी है।

अवैध शराब की बिक्री अलग
शराब निर्माता कंपनियां अपने डिपो से अधिकारिक रूप से शराब की, जो बिक्री करती हैं उनका रिकार्ड तो आबकारी विभाग के पास होता है, लेकिन जो शराब अवैध रूप से कंपनियां या डिपो बेचते हैं, उसका कोई रिकार्ड नहीं है। आबकारी विभाग के साथ ही पुलिस भी लगातार ऐसी शराब को पकड़ती रहती है। अगर अवैध शराब को जोड़ें तो आं…

Share:

Next Post

इंडिगो ने निरस्त की सुबह की जयपुर और जबलपुर की उड़ानें

Fri Jan 19 , 2024
कल भी कई उड़ानें रहीं घंटों लेट, यात्री परेशान इंदौर। देश के कई शहरों में खराब मौसम के चलते हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से जहां दिल्ली में घना कोहरा छाया था, वहीं आज सुबह जयपुर और जबलपुर में घने को कोहरे के कारण इंडिगो ने दोनों उड़ानों को निरस्त कर […]