इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 4 दिन में 11 मौत, 94 मरीज फिर पॉजिटिव

  • सैम्पलिंग का आंकड़ा बढ़ाया, कल रात तक हुई साढ़े पांच हजार से अधिक सैम्पल की जांच

इंदौर। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अब मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के चार दिनों में अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि ये मौतें स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हंै, लेकिन आंकड़ों को देखा जाए तो कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ते जा रही है। इनका डेथ ऑडिट नहीं होने के कारण दूसरी मौतों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। पिछले चारदिनों मे ंही अस्पताल में भर्ती 94 मरीज फिर से पॉजिटिव निकले हैं।
इस साल 2021 में पहली बार सैम्पलिंग का आंकड़ा सबसे ज्यादा आया है। 4 जनवरी को 5 हजार 371 सैम्पल की जांच की गई थी। ठीक तीन महीने के बाद कल 5 हजार 657 सैम्पलों की जांच कीगई है जो अभी तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। कल हुई इन सैम्पलों की जांच में 4 हजार 793 सैम्पल नेगेटिव निकले हैं और 42 मरीजों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है, जबकि कल 788 सैम्पलों में कोविड पाया गया है। इनमें से अधिकांश को होम आइसोलेशन में तो गंभीर मरीजों को असपताल में भर्ती किया गया है। पिछले चार दिनों में 9 मौतों की जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। इसमें 1 तारीख को 3, 2 को 3, 3 को 2 और कल फिर 3 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह से मौतों का आंकड़ा 11 मरीजों तक पहुंच गया है। हालांकि इनमें कई ऐसी डेथ हुई है जो आंकड़ों में शामिल नहीं की गई है। बाद में डेथ ऑडिट के बाद कुछ मौतों को शामिल किया जा सकता है, जो कोरोना से हुई हो। हालांकि शहर के श्मशान और कब्रस्तान के आंकड़े कुछ और ही कहानी कह रहे हैं। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट भी फिर से पॉजिटिव आ रही है, जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। 2 अप्रैल को ऐसे 45 मरीज थे, जिनकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। वहीं 3 अप्रैल को 7 और 4 अप्रैल को फिर 42 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रैपिड टेस्ट की संख्या भी बढ़ी
सैम्पलिंग बढ़ाने के साथ-साथ अब रैपिड टेस्ट की किट आने के बाद इनकी संख्या भी बढ़ते जा रही है। 1 अप्रैल को मात्र 1225 जांच हुई थी, लेकिन कल 2 हजार 679 मरीजों की जांच रैपिड किट से की गई है। आने वाले समय में और सैम्पलिंग बढ़ाई जाएगी।
405 नेगेटिव होकर घर पहुंचे
कल अस्पताल और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों में 405 नेगेटिव होकर घर पहुुंचे हैं। कल ही 788 मरीज पॉजिटिव निकले और माना जाए तो इनमें से आधे मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले दिनों में 1 हजार 25 मरीज नेगेटिव आ चुके हैं। इंदौर में अभी 5 हजार 589 केस एक्टिव हैं और 66 हजार 661 ठीक होकर घर जा चुके हैं। पिछले साल से अभी तक इंदौर में 73 हजार 224 लोगों को कोरोना हो चुका है। [relposrt]

Share:

Next Post

आज से High Court और जिला अदालतों में Virtual सुनवाई

Mon Apr 5 , 2021
बिना मास्क के नहीं मिलेगा प्रवेश भोपाल। कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण (Infection) को देखते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की मुख्य पीठ जबलपुर (Jabalpur), ग्वालियर (Gwalior) और इंदौर (Indore) में आज से फिजिकल (Physical) के साथ वर्चुअल (Virtual) सुनवाई भी शुरू हो गई है। इस संबंध में हाईकोर्ट (High Court) के […]