इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : अगस्त में बढ़ी 140 प्रतिशत उड़ानें और 68 प्रतिशत यात्री

अगस्त में चली साल की सबसे ज्यादा उड़ानें, अगस्त में उड़ानों की संख्या 1814 और यात्री 1.45 लाख से ज्यादा
इंदौर। अगस्त (august) माह शहर की एविएशन इंडस्ट्री (aviation industry) के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है। इस माह में जुलाई (july) की अपेक्षा उड़ानों (flights) की संख्या में 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं 68 प्रतिशत यात्री बढ़े हैं। अगस्त में इंदौर से सफर करने वाले यात्रियों (passengers) की संख्या डेढ़ लाख के करीब पहुंची है, वहीं उड़ानों की संख्या 1800 को पार कर गई है। यह उड़ानों की संख्या साल की सर्वाधिक उड़ानों (flights) के रूप में भी दर्ज हुई है।


यह खुलासा हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त (august) में इंदौर से 1814 उड़ानों (flights) का संचालन हुआ है, जबकि जुलाई में यह संख्या 758 थी। इस तरह उड़ानों (flights) की संख्या में 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं अगस्त में 145090 यात्रियों (passengers) ने सफर किया, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 86598 था। इस तरह अगस्त में यात्री संख्या में 68 फीसदी की वृद्धि हुई है। अगस्त में पांच से ज्यादा नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को ज्यादा सुविधा भी मिलने लगी है।


अगस्त में चली साल की सबसे ज्यादा उड़ानें
रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त (august)  माह में इस साल की सर्वाधिक उड़ानों (flights)  का संचालन भी हुआ है। अगस्त (august)  में उड़ानों की कुल संख्या 1814 रही है। इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर (second wave) से पहले मार्च में सर्वाधिक 1547 उड़ानों का संचालन हुआ था। वहीं यात्री संख्या की बात करें, तब भी अगस्त साल का दूसरा सर्वाधिक यात्री वाला महीना रहा है। इससे पहले सिर्फ फरवरी में सर्वाधिक 153609 यात्रियों ने सफर किया था


अनलॉक से फिर एविएशन इंडस्ट्री को मिली ‘हवा’
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (travel agent association of india) के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि इंदौर न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। यहां से सेंट्रल इंडिया की सबसे ज्यादा उड़ानें और यात्री सफर करते हैं। लॉकडाउन (lockdown) में जहां इस पर ब्रेक लगा था, वहीं अनलॉक (Unlock)  से इंदौर के हवाई सफर को एक बार फिर ‘हवा’ में ला दिया है।


मई रहा सबसे कमजोर, मई की अपेक्षा अगस्त में पांच गुना उड़ानें और आठ गुना यात्री
इस साल के हर माह पर नजर डालने पर सामने आता है कि साल में मई में यात्री और उड़ानों की संख्या सबसे कम रही है। मई में इंदौर से महज 348 उड़ानों का संचालन हुआ, वहीं सिर्फ 18244 यात्रियों ने सफर किया। मई से तुलना करें तो यात्री संख्या में आठ गुना और उड़ानों की संख्या में पांच गुना की वृद्धि हुई है।


साल की यात्री संख्या आठ लाख तक पहुंची
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी से अगस्त (august)  के बीच यात्रियों की कुल संख्या 7.97 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं उड़ानों की संख्या 8887 पर पहुंची है। यह महामारी के दौर के हिसाब से बेहतर मानी जा रही है। हालांकि इंदौर में सर्वाधिक यात्री संख्या 2019 में 32 लाख तक पहुंची थी।

दिसंबर तक दोगुने यात्री और उड़ानों की उम्मीद
कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर इंदौर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों (flights) और यात्री संख्या में वृद्धि हो रही है। जुलाई की अपेक्षा अगस्त (august)  में यात्री संख्या 68 प्रतिशत और उड़ानों की संख्या 140 प्रतिशत बढ़ी है। ऐसा ही रहा तो दिसंबर तक इंदौर से यात्री और उड़ानों (flights) की संख्या अगस्त से दोगुनी से ज्यादा हो जाएगी।
-प्रबोध शर्मा, प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर

एक नजर जनवरी से अगस्त की उड़ानों की संख्या पर
माह उड़ान यात्री
जनवरी 1487 143456
फरवरी 1464 153609
मार्च 1547 136095
अप्रैल 1071 72167
मई 348 18244
जून 398 42120
जुलाई 758 86598
अगस्त 1814 145090
कुल 8887 797379
जनवरी से अगस्त (august)  तक बढ़ती रही यात्रियों की संख्या… डेढ़ लाख से 8 लाख पहुंची।

Share:

Next Post

इन्दौर में कन्फेक्शनरी ,फर्नीचर ,खिलौना क्लस्टर की तर्ज पर, मॉर्डन फूड प्रोसेसिंग, बैटरी सहित प्लास्टिक क्लस्टर भी बनेंगे

Sat Sep 4 , 2021
 तीनों क्लस्टर से 300 करोड़ का जीएसटी मिलेगा सरकार को  उद्योगपतियों से मंत्री बोले- जल्दी बनाकर दो प्रोजेक्ट रिपोर्ट इंदौर। कल सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री (industries minister) के सामने 3 नए क्लस्टर (cluster)  बनाने की योजना बताते हुए कहा कि इन तीनों क्लस्टर (cluster) से न सिर्फ सैकड़ों लोगों को रोजगार मिले, वही सरकार (Government)  […]