इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : पेड़ काटने को लेकर भाजपाई आमने सामने, मामला थाने तक पहुंचा

  • दूसरा पक्ष बोला-मकान पर कब्जा करने आए थे

इंदौर। जूनी इंदौर क्षेत्र में अवैध निर्माण के बाहर एक पेड़ काटने की बात को लेकर भाजपा के ही दो गुट आमने-सामने हो गए और मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पहले गुट का कहना है कि मकान अवैध बन रहा है और पेड़ भी काटा जा रहा है, जबकि दूसरे गुट ने मकान पर कब्जा करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
पिछले दिनों भी यहां भाजपा के शहीद हेमू कालानी मंडल अध्यक्ष सचिन जेसवानी का विवाद सांसद समर्थक पंकज फतेहचंदानी के भाई से हुआ था और मामला थाने तक पहुंच गया था। कल सिंधी कालोनी के एक मकान को लेकर भाजपा नेताओं के ही दो गुट आमने-सामने हो गए। वहीं रहने वाले एक गुट के अनूप सोनकर ने आरोप लगाया कि जेसवानी द्वारा मकान का अवैध निर्माण किया जा रहा है और यहां पर एक हरा-भरा पेड़ पहले ही काटा जा चुका है और दूसरे को काटने की तैयारी थी, जिसे रोकने के लिए हम गए थे, लेकिन जेसवानी ने विवाद किया और जातिसूचक शब्द का उपयोग किया। सोनकर ने इसकी शिकायत जूनी इंदौर और अजाक थाने में की है। इस मामले में सचिन जेसवानी का कहना है कि मकान का निर्माण नियम से हो रहा है, लेकिन कुछ लोग उस पर कब्जा जमाना चाहते हैं। मैंने इसका विरोध किया था तो उन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी, जिसकी वीडियो रिकार्डिंग मेरे पास है। मैंने जूनी इंदौर थाने में इनके खिलाफ शिकायत की है। जेसवानी ने प्रदेश सरकार के एक मंत्री के रिश्तेदार पर भी इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाया।


Share:

Next Post

मोरक्को पहुंची चीनी साइनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप

Thu Jan 28 , 2021
रबात। मोरक्को को बुधवार को चीनी साइनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप मिली। यह जानकारी यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “चीन के नेशनल फार्मास्यूटिकल ग्रुप कंपनी लिमिटेड (साइनोफार्म) द्वारा विकसित किए गए वैक्सीन का पहला बैच कैसाब्लांका हवाई अड्डे पर पहुंच चुका है और पूरे देश में टीकाकरण […]