इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : दो पक्षों में विवाद, पथराव में गाडिय़ां फोड़ी, दो दर्जन पर FIR

इंदौर।  सदर बाजार क्षेत्र में रात को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद (Disputes) हुआ, जिसमें हुए पथराव (stone pelting) में गाडिय़ां फोड़ दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की और से कार्रवाई की गई। बवाल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंचा जो सुबह तक लगा रहा। इस मामले में कई लोगों को रात में गिरफ्तारियां हो गई।


सदर बाजार (Sadar Bazar) टीआई अजय वर्मा (Ajay Verma) ने बताया कि हरिजन कॉलोनी गणेश मंदिर के पास वारदात हुई। दरअसल परसों यहां लघुशंका की बात पर दो पक्षों में बवाल हो गया था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी रंजीश में कल दोबारा बवाल हुआ। दोनों पक्षों के बीच एकाएक पथराव (stone pelting) की स्थिति बन गई। जिसमें करीब आधा दर्जन गाडिय़ा फूटी और कई लोग घायल हुए। जब इसकी सूचना पुलिस (police) को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां लेकर मामले को शांत किया। पुलिस (police) ने अनिल सिरसिया नामक नगर निगम के सीएसआई की शिकायत पर रहीम, भूरा, मंजूर, अकरम, अलीम, अशरफ, फिरोज, मोहसिन, सना, शकील, जोया, मोईनुद्दीन सहित 18 लोगों को आरोपी बनाकर कुछ की गिरफ्तारी ले ली। वहीं दूसरे पक्ष की राबिया बी कि शिकायत पर राहुल, राजा, अमन, रमन, अंकित, शक्ति, अकिंत गोलू, बादशाह सहित अन्य पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस (police) ने एक पक्ष पर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कार्रवाई की है। वहीं दोनों पक्षों पर बलवा भी लगाने की बात पुलिस कह रही है।

Share:

Next Post

IMA के वाइस प्रेजिडेंट ने PM मोदी को बताया कोरोना का 'Super Spreader'

Wed Apr 28 , 2021
  नई दिल्‍ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IndianMedicalAssociation) के नेशनल वाइस प्रेजिडेंट डॉ. नवजोत दहिया ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी राज्यों में राजनीतिक रैलियों के आयोजन और कुंभ को अनुमति देने के लिए कोरोना वायरस का ‘सुपर स्प्रेडर’ कहा है। द ट्रिब्यून के अनुसार दहिया ने एक बयान में कहा “जब चिकित्सा बिरादरी […]