इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 5399, नए 393

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 393 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 856 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 40289 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 2741 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2342 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 17940 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 6 है। आज दिनांक तक कुल 473 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् को कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 5399 हो गई है।

आज 286 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 12068 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही 28 को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।

Share:

Next Post

देश में ऐसी व्यवस्था जहां कोई प्रश्न नहीं पूछ सकता, किसी बहस की अनुमति नहीं : चिदंबरम

Wed Sep 16 , 2020
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने संसद के मानसून सत्र में विपक्ष के चर्चा कराने की मांग को नकारने तथा कांग्रेस नेताओं को सेना के समर्थन में बोलने की अनुमति नहीं मिलने पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश मे ऐसी लोकतांत्रिक व्यवस्था है जहां विपक्ष […]