मध्‍यप्रदेश

MP में इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, आएंगे दो नए विक्षोभ

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Weather Update) में उमस, गर्मी, बारिश और आंधी के अलग अलग रूप विभिन्न जिलों में दिखाई दे रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क (Weather is mainly dry) रहा। सभी जिलों के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया। उज्जैन संभाग (Ujjain Division) के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहा।

ग्वालियर संभाग (Gwalior Division) के जिलों में न्यूनतम तापमान काफी कम हुआ। शहडोल संभाग के जिलों में यह काफी बढ़ा एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। नर्मदापुरम, रीवा, सागर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहे। शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.2 °C खरगोन में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.5 °C दतिया में दर्ज किया गया।


इंदौर में भी मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। रविवार सुबह से बादल छाए हैं और बीच-बीच में धूप भी खिली है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। शनिवार को दिन का तापमान 36.6 (-1) डिग्री और रात का तापमान 23 (+3) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं रविवार को बादलों की वजह से दिन का तापमान 34 डिग्री रहा। मलाजखंड: 0.4, मुलताई: 0.2, अरेरा-हिल्स (भोपाल): 0.2, पांढुर्ना: 0.2, जबेरा: 0.2, नैनपुर 0.2, केसली: 0.1, केवलारी: 0.1, बुधनी: 0.1, मोहखेड़: 0.1

उड़ीसा से लेकर छत्तीसगढ़, विदर्भ, कर्नाटक और मराठवाड़ा होते हुए उत्तरी तमिलनाडु तक हवाओं में अनियमितता व्याप्त है। वहीं एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर मध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। 10 अप्रैल 2024 और 13 अप्रैल 2024 से दो नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने की संभावना है। वर्तमान में दैनिक अधिकतम तापमान, आर्द्रता और हवाओं की गति के आधार पर कई जिलों में जनसाधारण को परेशानी का अनुभव करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, उमरिया में यह परिस्थित बन रही है।

शहडोल, भोपाल संभागों के जिलों में, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में। बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में। शहडोल संभाग के जिलों में, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, धार, उज्जैन, अगरमालवा, गुना, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में । नर्मदापुरम, जबलपुर संभागों के जिलों में, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, दमोह और सागर जिलों में।

Share:

Next Post

महाकौशल पर बीजेपी की नजर, चुनाव ऐलान के बाद पहली बार मप्र पहुंचे PM मोदी, जबलपुर में कर रहे रोड शो

Sun Apr 7 , 2024
जबलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो (Road show in Jabalpur) कर रहे हैं. पीएम मोदी के इस रोड शो की शुरुआत शहर के भगत सिंह चौक (Bhagat Singh Chowk) से हुई है. यह रोड शो करीब 1.2 किलोमीटर लंबा है और आदि शंकराचार्य चौक (Adi Shankaracharya […]