इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 7953 हुए, नए 679, 2 मौतें


इंदौर। 4 फ़रवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 679 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9555 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8631 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 203667 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 70 है। आज 2 की म्रत्यु हुई है जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1442 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 7953 हो गई है।



1652 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 194272 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

उप्र का चुनावी रणः जाट-मुस्लिम एकता की कठिन चुनौती

Sat Feb 5 , 2022
– विकास सक्सेना वर्तमान राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह के साथ जाट नेताओं की बैठक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनके घर-घर प्रचार से इस बात की चर्चा आम हो गई है कि क्या जाटों की नाराजगी के चलते भाजपा बड़े राजनैतिक नुकसान की तरफ बढ़ रही है? […]