इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3874, नए 446

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 446 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3642 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 52924 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1120 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 3187 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 20383 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 8 है। आज दिनांक तक कुल 509 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् को कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3874 हो गई है।

आज 450 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 16000 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। साथ ही 13 को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।

Share:

Next Post

इंदौर में 6 बजे बंद होंगे बाजार, शनिवार रविवार दो दिन सेल्फ लॉक डाउन

Tue Sep 22 , 2020
इंदौर। शहर में कोरोना के बिगड़ते हालात अब जन चिंता का सबब बन चुके है। एक बात समझ मे आने लगी है कि वायरस की चेन तोड़ने के लिए लॉक डाउन ही श्रेष्ठ विकल्प है। बहरहाल सराफा बाजार एसोसिएशन ने स्वयं पहल कर बाजार की गाइड लाइन तय की। जिसके तहत बाजार के खुलने, बंद […]