देश

हेरान हुए लोग आसमान से टपकी मछलियां तो अनहोनी की आशंका


भदोही:  यह खबर पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP) के भदोही (Bhadohi News) जिले की है. जहां सोमवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में मछलियां (Fish) गिरने लगीं तो लोग किसी अनहोनी की आशंका से डर गए. आसमान से मछलियां गिरने लगीं तो हड़कंप मच गया. लोग भौंचक्का रह गए. वहीं वैज्ञानिक (Scientist)और मौसम के जानकार इसे साधारण घटना नहीं मान रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चक्रवाती हवा के साथ निम्न दबाव बनने के कारण कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं.


‘लाइव हिंदुस्तान’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक भदोही के कंधिया फाटक स्थित यादव बस्ती के पास सोमवार को बारिश संग मछलियां गिरने से लोग हैरान हो गए ऐसे में कोई अपनी छत पर पहुंचा तो किसी ने खेतों की तरफ दौड़ लगा दी. गांव वालों का कहना है कि खेत, छत, बाग समेत सभी स्थानों पर मछलियां गिरी थी. इस दौरान पूरे इलाके में करीब 50 किलो मछली उठाई गई. लेकिन उनके जहरीले होने की आशंका और किसी अनहोनी के डर की वजह से उन्हें इलाके के तालाबों और गड्ढों में फेंक दिया गया.

ग्रामीणों ने कहा कि आसमान से मछलियां टपकते देख वो सभी भौंचक्के रह गए वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कोई आम घटना नहीं है. कभी कभी निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण ऐसे होता है. नदी या तालाब के पास बनी चक्रवाती हवा मछलियों को उड़ा ले जाती है और आसपास ही बारिश के कारण धरती पर गिरने लगती है. यह प्रक्रिया काफी तेज होती है.

Share:

Next Post

शहर में 9 माह में 60 हजार लोगों ने तोड़े नियम

Tue Oct 19 , 2021
पौने तीन करोड़ रुपए के बने चालान इंदौर। शहर में यातायात नियंत्रण (traffic control) एक बड़ी समस्या बन गई है। पुलिस (police) लगातार चालानी कार्रवाई करती है, लेकिन फिर भी इंदौरी सुधरने का नाम नहीं लेते। इस साल के नौ माह में 60 हजार लोगों ने नियम (Rules) तोड़े, जिससे जुर्माना के रूप में पुलिस […]