इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की युवती का लगा रखा था डीपी पर फोटो, उसी ने पकड़ाया

  • ठग ने आफिस में नौकरी पर रखा था युवाओं को, बांटता था सवा लाख वेतन

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कल नामी कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर लोगों से 50 लाख की धोखाधड़ी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया था। बताते है कि उसने लोगों को जाल में फंसाने के लिए डीपी पर इंदौर की युवती की फोटो लगा रखी थी। इस युवती ने ही पुलिस को शिकायत कर उसे पकड़वाया।

क्राइम ब्रांच ने कल न्यू पलासिया क्षेत्र में एक इवेंट कंपनी के आफिस में चल रहे कॉल सेंटर पर छापा मारा था और ठग आशीष शर्मा निवासी मानवता नगर को गिरफ्तार किया था। वह इवेंट कंपनी की आड़ में नामी कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर लोगों को ठगता था। उसने 50 से अधिक लोगों से एक साल में 50 लाख ठगने की बात कही है। बताते है कि ठगी के लिए वह जिन मोबाइल नंबर का उपयोग करता था, उसकी डीपी पर उसने इंदौर की एक युवती का फोटो लगा रखा था।


इस युवती के एक परिचित को उसने ठगा था। उसने युवती को यह बात बताई। इसके बाद युवती क्राइम ब्रांच के पास पहुंची और ठग पकड़ा गया। यही नहीं उसने लोगों को ठगने के लिए आफिस में दस युवकों को नौकरी पर रख रखा था। उनको दस से बारह हजार रुपए वेतन देता था। इन युवकों को भी पुलिस ने छापे में पकड़ा था, लेकिन उनका रोल नहीं मिलने से उनको आरोपी नहीं बनाया गया।

केनरा बैक के खाते में ठगी के लाखों रुपए
पुलिस ने बताया ठगी के शिकार हुए लोगों को आशीष ने 50 से 1 लाख तक का चूना लगाया है। यह सब पैसा कैनरा बैंक की इंदौर शाखा में आया है। इसके चलते पुलिस ने केनरा बैंक से उसके खाते का स्टेटमेंट मांगा है, ताकि उसमें जो रुपया है, उसे ब्लॉक करवाया जा सके।

Share:

Next Post

सडक़ चौड़ीकरण के पहले 1 करोड़ की वाटर लाइन बिछेगी

Mon Apr 17 , 2023
होलकर प्रतिमा- बायपास रोड का मामला, इनकेसिंग करने का प्रस्ताव रद्द इंदौर (Indore)। होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) से बायपास तक प्रस्तावित सडक़ चौड़ीकरण कार्य में बाधक बनी मौजूदा पानी की लाइन की जगह नई लाइनें बिछाना पड़ेंगी। एक किलोमीटर लंबाई में अलग-अलग डाया की लाइनें बिछाने में लगभग एक करोड़ रुपए की राशि खर्च करना […]