इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर: कलेक्‍टर पर धमकी देने का आरोप लगाकर स्वास्थ्य अधिकारी ने दिया इस्‍तीफा

इंदौर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के बीच कलेक्टर(Collector) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की महिला अधिकारी को नौकरी छोड़ने की सलाह दे डाली. महिला अधिकारी ने अपना सेवा से त्याग पत्र (Resignation Letter) दिया, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया(District Health Officer Dr. Purnima Gadaria) ने का कहना है कि जिलाधीश महोदय की धमकी (Threat) और बदतमीजी भरे व्यवहार(Insolent Behavior) से आहत होकर उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दिया है. डॉ. गाडरिया ने स्वास्थ्य आयुक्त संचालनालय को पत्र लिखा और बताया कि वह जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद से 5 मई को त्याग पत्र दे रही हैं. इस्तीफा देने के बाद डॉ. गाडरिया ने कहा कि कलेक्टर साहब मानते हैं कि हम कुछ काम नहीं करते हैं.



डॉ. गाडरिया का कहना है कि कलेक्टर अपना नाकामी का ठीकरा हम पर फोड़ते हैं. कुछ भी होने पर वह उन्हें इस्तीफा देने को कहते हैं साथ ही सस्पेंड करने की धमकी भी देते हैं. इसलिए उन्होंने परेशान होकर इस्तीफा देने का फैसला लिया.
वहीं, मानपुर के मेडिकल ऑफिसर ने भी अपना त्याग पत्र दिया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि वह एसडीएम के व्यवहार से व्यथित हैं और आगे काम नहीं कर पाएंगे. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरएस तोमर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा और कहा कि एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने उनके साथ अभद्रता, अशिष्टता एवं अमर्यादित व्यवहार किया है. जिससे व्यथित होकर वह इस्तीफा दे रहे हैं.

Share:

Next Post

गुरुवार का राशिफल

Thu May 6 , 2021
  गुरुवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म बैसाख कृष्ण पक्ष दशमी, गुरुवार, 06 मई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]