इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

राष्ट्रीय जल पुरस्कार में इंदौर हुआ सम्मानित, पश्चिम जोन में मिला प्रथम पुरस्कार

जल ग्रहण प्रबंधन का प्रथम पुरस्कार बेस्ट डिस्ट्रिक्ट संसद सदस्य शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह ने राष्ट्रपति से ग्रहण किया।

नई दिल्ली। भारत सरकार (Indian government) के जल शक्ति मंत्रालय (Ministry of Jal Shakti) द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों में इंदौर को पश्चिम ज़ोन में प्रथम स्थान मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह (MP Shankar Lalwani and Collector Manish Singh) को यह अवार्ड सौंपा। पश्चिम जोन में इंदौर जिला प्रथम और गुजरात का बड़ोदरा एवं राजस्थान के बांसवाड़ा जिले को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।


इंदौर को ये अवार्ड साल 2021 में किए गए बेहतरीन कामों के लिए मिला है।  इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय भूजल बोर्ड के उच्च अधिकारियों की एक टीम भेजी गई थी। इस टीम ने जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जल संरक्षण एवं पानी के दोबारा उपयोग संबंधी कामों का अवलोकन किया था और इसके बाद इस प्रकार की अनुशंसा की गई थी। इंदौर जिले के दुर्जनपुरा एवं यशवंत नगर ग्राम पंचायत में रिजलाइन एवं ड्रेनेज लाइन ट्रीटमेंट की कामों से मंत्रालय काफी प्रभावित था। साथ ही, कबीर खेड़ी एसटीपी प्लांट, कनाडिया झील संरक्षण एवं ग्राम भगोरा में वाटर शेड परियोजना के अंतर्गत भूजल पुनर्भरण के काम को भी केंद्रीय दल ने सराहा।

पुरुस्कार के मूल्यांकन में जिले में ग्रामीण विकास विभाग की वाटरशेड विकास योजना में कनाड एवं गम्भीर नदी के जलग्रहण क्षेत्र में किये गये ट्रीटमेंट एवं निर्माण कार्य, मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के पौधारोपण, जिले में ‘केच द रेन’ अभियान के अन्तर्गत निर्मित जलसंग्रहण एवं जलपुर्नभरण कार्य का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग कार्य, बावडी जीर्णोद्धार आदि प्रयासो का समावेश किया गया।

Share:

Next Post

इन्दौर : दम्पति में लगी शर्त, पहले कौन जहर खाता है, पति बचा, पत्नी की मौत

Tue Mar 29 , 2022
इंदौर। पिछले 8 दिनों से एमवाय अस्पताल में ऐसे दम्पति भर्ती थे, जिनमें यह शर्त लगी थी कि पहले जहर कौन खाता है? इसी शर्त के बीच दोनों ने साथ में जहर खाया और दोनों की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान पति की जान तो बच गई, लेकिन पत्नी ने […]