इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: समय पर टीवी सुधार कर नहीं दिया तो दुकानदार को मारी गोली, मौत

इंदौर। महू क्षेत्र (Mhow area) में दुकानदार की ग्राहक ने गोली मारकर हत्या कर दी। ग्राहक रिटायर्ड सैन्यकर्मी (Customer Retired Military Personnel) है दोनों के बीच में विवाद इस बात का था कि दुकानदार ने समय पर ग्राहक को टीवी (TV) सुधारकर नही दी। जिसके चलते ग्राहक आवेश में आ गया और उसने दुकानदार को गोली मार दी।

एडिशनल एसपी ग्रामीण शशिकांत कनकने (Additional SP Rural Shashikant Kanakane) ने बताया कि गोकुल गंज इलाके की घटना है।यहां नीलेश अग्रवाल की टीवी सुधारने की दुकान है, जिसमें रिटायर सैन्य कर्मी जयदीप परमार ने करीब 2 माह पहले अपना टीवी सुधारने के लिए दिया था। 2 महीने तक अग्रवाल ने सैन्य कर्मी की टीवी नहीं सुधारी। इसके बाद दोनों में गहमागहमी हुई।


बताया जा रहा है कि घटना से पहले भी दुकानदार और सैन्य कर्मी के बीच में फोन पर बात हुई। जिसमें विवाद की स्थिति बन गई। बाद में रिटायर सैन्य कर्मी मौके पर पहुंचा तो दोबारा विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में तिलमिलाए रिटायर सैन्य कर्मी ने दुकानदार को गोली मार दी।दुकानदार की मौत हो गई।घटना के बाद रिटायर सैन्य कर्मी ने थाने में सरेंडर कर दिया। आर्मी से रिटायर होने के बाद करीब 2 साल तक उसने पुलिस विभाग में भी सेवाएं दी थी, लेकिन वहां से भी रिटायरमेंट ले लिया था। पूरे मामले की पुलिस जांच में लगी है

Share:

Next Post

अविमुक्तेश्वरानंद ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ और स्वामी सदानंद द्वारका शारदा पीठ प्रमुख घोषित

Mon Sep 12 , 2022
नरसिहपुर। ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Brahmalin Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati) के उत्तराधिकारी (heir) का चयन कर लिया गया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ (Jyotishpeeth Badrinath to Swami Avimukteshwaranand) और स्वामी सदानंद को द्वारका शारदा पीठ (Dwarka Sharda Peeth to Swami Sadananda) का प्रमुख घोषित किया गया। दोनों के नाम की घोषणा शंकरचार्य जी […]