इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गर्भपात में भी नंबर 1 इंदौर, 405 नाबालिगों ने कराया गर्भपात

7 माह में 3665 गर्भपात… जिनमें से 2576 निजी अस्पतालों में

इंदौर, प्रियंका देशपांडे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में संचालित हो रहे 400 सोनोग्राफी सेंटरों पर कड़ाई से निगरानी रखी तो चौंकाने वाले मामले सामने आए। इस वर्ष के केवल सात माह में ही शहर में  3665 युवती और महिलाओं के गर्भपात हुए हैं, जिनमें से 2576 गर्भपात निजी अस्पतालों में हुए। चौंकाने वाली बात यह है कि गर्भपात कराने वालों में 21 साल तक की युवतियों की संख्या सर्वाधिक है। वहीं 405 ऐसी नाबालिग भी शामिल रहीं, जिन्होंने गर्भपात कराया। और तो और गर्भ गिराने वालों में 74 कुंवारी कन्याएं भी शामिल हैं। यह तो आधिकारिक आंकड़ा है, वास्तविक रूप से गर्भपात कराने वालों की संख्या और भी ज्यादा है।


पीसीपीएनडीटी विभाग द्वारा शहरभर के सोनोग्राफी सेंटरों से एकत्रित किए गए आंकड़ों के अनुसार जुलाई तक 3665 महिलाओं और युवतियों द्वारा  कराए गए गर्भपात में  2576 निजी अस्पतालों में हुए, जबकि सरकारी अस्पतालों में  मात्र 762 गर्भपात कराए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के  माध्यम से इन  सभी मामलों की जांच-पड़ताल की जा रही है। विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर घर जाकर पूछताछ कर रही हैं, ताकि कारणों का खुलासा हो सके।

25 से 29 साल की महिलाओं  के गर्भपात ज्यादा

विभाग द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों में 20 से 24 साल उम्र तक में 763 गर्भपात के मामले सामने आए हैं, जबकि 25 से 29 साल तक की गर्भवती महिलाओं के 1281 मामले हैं। वहीं 30 से 34 साल तक की महिलाओं में 962 गर्भपात हुए। कम उम्र की लड़कियों में 15 से 19 साल की 80 लड़कियों के गर्भपात हुए हैं, जबकि 74 अविवाहित युवतियों ने भी गर्भपात कराया है।

Share:

Next Post

अब कचरा अलग नहीं किया, तो आज से स्पॉट फाइन

Mon Aug 22 , 2022
मिक्स कचरे से निगम कर्मचारी हुए परेशान निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अफसरों को दिए निर्देश इंदौर। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग (municipal health department) का अमला आज से शहरभर में मिक्स कचरे के मामले को लेकर स्पॉट फाइन की कार्रवाई का अभियान शुरू करेगा। जिन क्षेत्रों में हल्ला गाडिय़ों से मिक्स कचरा और लिटरबिनों में मिक्स […]