इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर-नई दिल्ली त्रिसाप्ताहिक

  • ट्रेन रोज और अमृतसर एक्सप्रेस को तीन दिन चलाएं
  • रेल मंत्री वैष्णव से मंत्री सिलावट ने की मुलाकात

इंदौर। इंदौर-नई दिल्ली वाया रतलाम त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को रोज चलाने और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस को दो के बजाय सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग एक बार फिर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक पहुंची है। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने नई दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान ये विषय उठाए हैं।

सिलावट ने मंत्री को बताया कि इंदौर के सिख समाज के लोगों और नई दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए नई दिल्ली सुपरफास्ट का रोज चलना और अमृतसर एक्सप्रेस को कम से कम तीन दिन चलाना जरूरी है। उन्होंने महू-फतेहाबाद जंक्शन-महू के बीच सुबह के समय ट्रेन चलाने का भी आग्रह किया। रेल मंत्री को बताया गया कि पहले यह ट्रेन चलती थी, लेकिन बाद में बंद कर दी गई। इसके अलावा महू-इंदौर-रतलाम रूट पर चल रही डेमू ट्रेनों को मेमू ट्रेन से रिप्लेस करने की मांग की गई। रेल मंत्रालय से आग्रह किया गया है कि भिंड-ग्वालियर-इंदौर-रतलाम इंटरसिटी एक्सप्रेस को नीमच तक बढ़ाया जाए। अभी यह ट्रेन रतलाम में पांच घंटे खड़ी रहती है। सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर ये सब सुविधाएं जरूरी हैं।


मांगलिया और सिंगापुर टाउनशिप क्रॉसिंग पर बनाएं रेल ओवरब्रिज
प्रदेश के मंत्री ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि जनता की सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से मांगलिया और सिंगापुर टाउनशिप रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज बनाया जाए। फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज को मॉडल स्टेशन की तरह विकसित करें।

Share:

Next Post

अब 600 करोड़ और खर्च होंगे कान्ह-सरस्वती शुद्धिकरण पर, 1200 फूंक चुके हैं पूर्व में

Mon Feb 19 , 2024
2028 के सिंहस्थ से पहले अगले दो साल में स्वच्छ करने का दावा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी कार्ययोजना, एक दर्जन एसटीपी संयंत्र भी लगेंगे इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार क्षिप्रा में मिल रहे गंदे पानी को लेकर निर्देश जारी कर रहे हैं और उन्होंने दो टूक चेतावनी दी है कि आने वाले वर्षों […]