इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर की सडक़ों पर गूंजा ‘जय भवानी-जय शिवाजी…

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर एकजुट हुआ मराठा समाज, कल शाम भी शिवाजी प्रतिमा पर हुए कई आयोजन

इंदौर। इंदौर की सडक़ों पर आज राष्ट्र गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की 394वीं जयंती पर भगवा ध्वज को हाथों में थाम ‘जय भवानी-जय शिवाजी…’ के जयघोष की गूंज सुनाई दी। मराठा समाज (Maratha Community) आज सुबह से शाम तक विभिन्न क्षेत्रों से शोभायात्रा और वाहन रैली का आयोजन करेगा। सुबह दो क्षेत्रों से वाहन रैली और शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुषों ने महापुरुषों, तो महिलाओं ने वीरांगनाओं की वेशभूषा धारण की। युवाओं में भी भरपूर जोश नजर आया। युवाओं को छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा में भी देखा गया।


पहली शोभायात्रा हर साल की तरह सर्व मराठी भाषी संघ ने तीन पुलिया स्थित नवनिर्मित चौराहा जीजामाता से शुरू की, जो शिवाजी प्रतिमा तक गई, जहां पर अतिथियों के साथ समाजजनों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महिलाएं भी अलसुबह से इस यात्रा के लिए पारंपरिक मराठा वेशभूषा धारण कर सिर पर भगवा साफा बांधे शामिल हुईं। पूरा यात्रा मार्ग इस दौरान भगवामय हो गया। वहीं, दूसरी वाहन रैली क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना ने लवकुश आवास विहार स्थित साईं मंदिर से निकाली, जिसमें भी समाजजन वाहनों पर सवार होकर विभिन्न मार्गों से निकले।

बड़ों के साथ बच्चों में भी नजर आया उत्साह
सर्व मराठी भाषी संघ की शोभायात्रा में बड़ों के साथ ही बच्चों में भी उत्साह देखा गया। कई बच्चों भी महापुरुषों की वेशभूषा पहनकर शामिल हुए। सबसे खास आकर्षण श्री स्वर ध्वज पथक रहा, जिसके 50 से अधिक वादकों ने ढोल-ताशे और हाथों में भगवा ध्वज लिए विशेष प्रस्तुति शिवाजी प्रतिमा स्थल पर दी।

समाज को एक करने का प्रयास
सर्व मराठी भाषी संघ अध्यक्ष स्वाति युवराज काशिद ने बताया कि हम शिवाजी महाराज के बलिदान और शौर्य का परिचय आने वाली पीढ़ी को कराते हैं। हर साल आयोजित इस भव्य शोभायात्रा का मकसद मराठा समाज को एकत्रित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है। वाहन रैली की शुरुआत में संत अण्णा महाराज, कोगजे गुरुजी, मुन्नालाल यादव भी शामिल हुए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला और अन्य समाजजन प्रतिमा स्थल पर पहुंचे।

मातृशक्तियों ने किया जीजाबाई के स्वरूप में मराठा शौर्य का प्रदर्शन
क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना की वाहन रैली में मातृशक्तियों को जीजाबाई के स्वरूप में मराठा शौर्य का प्रदर्शन करते हुए देखा गया। स्वाति मोहिते, मिलिंद दिघे ने बताया कि वाहन रैली में संत अण्णा महाराज, संत विवेक गुरु, विधायक रमेश मेंदोला, एमआईसी सदस्य जीतू यादव, पूर्व एमआईसी सदस्य चंदूराव शिंदे सहित अन्य ने भगवा ध्वज फहराकर रैली की शुरुआत की। इस दौरान मिलिंद दिघे, नीलिमा सतीश पंवार सहित कई समाजजन मौजूद रहे। इस मौके पर छत्रपति शिवाजी महाराज को माल्यार्पण करने के लिए शिवाजी प्रतिमा पर शिवसेना प्रभारी सुरेश गुर्जर , जितेंद्र वाघमारे, ईश्वर पथरोड भी अपने साथियों के साथ पहुंचे।

Share:

Next Post

इंदौर-नई दिल्ली त्रिसाप्ताहिक

Mon Feb 19 , 2024
ट्रेन रोज और अमृतसर एक्सप्रेस को तीन दिन चलाएं रेल मंत्री वैष्णव से मंत्री सिलावट ने की मुलाकात इंदौर। इंदौर-नई दिल्ली वाया रतलाम त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को रोज चलाने और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस को दो के बजाय सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग एक बार फिर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक पहुंची है। प्रदेश के […]