इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस नहीं सुलझा सकी कई गंभीर मामले

कहीं फुटेज (Footage) स्पष्ट नहीं हो सकी तो कहीं नकाबपोश होने से पुलिस नहीं पहुंच पा रही आरोपियों तक
इंदौर। पुलिस हैदराबाद (Hyderabad) की तरह जनता की मदद से शहर में कैमरों (Cameras) का जाल बिछाना चाह रही है, ताकि अपराधों (Crimes) पर नियंत्रण किया जा सके, लेकिन शहर में जहां कैमरे लगे हैं और घटना भी कैद हो गई है, ऐसे कई गंभीर मामले भी पुलिस सुलझा नहीं सकी है, जो पुलिस के लिए एक चुनौती है।


दो साल पहले केसरबाग में एटीएम (ATM)  में पैसे निकालने के लिए दस साल के बेटे के साथ पहुंचे एक इंजीनियर को एटीएम (ATM) के अंदर एक नकाबपोश बदमाश ने बेटे की कनपटी पर पिस्टल रखकर लूट लिया। उससे पैसे निकलवाए और लेकर फरार हो गया। यह घटना एटीएम बूथ के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को नहीं ढूंढ सकी है। इस मामले में तो अन्नपूर्णा पुलिस ने पहले केस ही दर्ज नहीं किया था, लेकिन फुटेज समाने आने के बाद दर्ज किया गया। दूसरा मामला भी दो साल पुराना है। परदेशीपुरा पुलिस ने भागीरथपुरा नाले के पास से एक धड़ बरामद किया था। उसे बोरे में भरकर फेंका गया था। इस मामले में पुलिस को 22 स्थानों पर दो आरोपी बाइक पर बोरा ले जाते दिखाई दिए थे, लेकिन फुटेज स्पष्ट नहीं होने से इस मामले में अब तक मृतक की ही शिनाख्त नहीं हो सकी है। तीसरा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है। यहां कंजर गिरोह पुलिस पर हमला कर फरार हो गया। ये बदमाश कैमरे में कैद हो गए, लेकिन अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि इनकी पहचान हो गई है और जल्द पुलिस इनको पकड़ लेगी। चौथा मामला कनाडिय़ा थाना क्षेत्र के मैरिज गार्डन का है। यहां विवाह समारोह से 15 लाख का बैग उड़ते एक बच्चा और एक युवक कैद हुआ, लेकिन पुलिस अब तक इनको नहीं ढूंढ सकी है। पुलिस का कहना है कि यह सांसी गिरोह है। पुलिस राजेंद्रनगर क्षेत्र में इनके डेरे पर भी पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। एक महत्वपूर्ण मामला संयोगितागंज थाने का है। यहां से एक साल पहले बच्चा चोरी करने वाली एक युवती कैमरे में कैद हुई थी। उक्त युवती पुलिस का दबाब बनने पर बच्चे को थाने के बाहर छोडक़र चली गई, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी।

Share:

Next Post

INDORE : जमीन खरीदने के बाद नामांतरण कराना हुआ और दूभर

Wed Feb 24 , 2021