इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : पांच करोड़ की ठगी करने वाली एडवाइजरी कंपनी की सरगना पूजा थापा गोवा में

घुमने गई थी इस लिए बच गई, बड़ी होटलों में पार्टी और फ्लाईट से घुमने की है शोकिन

इंदौर। राऊ पुलिस ने फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोलकर पांच करोड़ से अधिक की ठगी करने वाली एक एडवाइजरी कंपनी से जुड़े 15 लोगों को कल गिरफ्तार किया, लेकिन गिरोह की सरगना पूजा थापा गोवा में घूमने गई हुई थी, इसलिए बच गई। अब उसको पकडऩे के लिए एक टीम गोवा भेजी गई है। बताते हैं कि वह बड़ी होटलों में पार्टी और फ्लाइट से घूमने की शौकीन है।

एडीसीपी जयवीरसिंह भदौरिया ने बताया कि कुछ दिन पहले असल राइफल के एक सैन्य अधिकारी के साथ पैसा दोगुना करने के बहाने साढ़े तीन लाख की ठगी हुई थी। उसकी शिकायत की जांच के बाद ही इस फर्जी एडवाइजरी कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। गिरोह की सरगना पूजा थापा है, जबकि पवन तिवारी, प्रकाश भट्ट और विशाल जायसवाल प्रमुख लोग हैं। पूजा घूमने के लिए गोवा गई हुई थी, इसलिए बच गई। उसकी तलाश में टीम भेजी गई है। वह फ्लाइट से गई थी और गोवा की एक बड़ी होटल में ठहरी थी। लॉकडाउन के बाद सात माह तक बेरोजगार होने पर इन चार लोगों ने यह फर्जी कंपनी खोली और डेढ़ साल में ही तीन सौ से अधिक लोगों से पांच करोड़ की ठगी की। ये सब एक साथ पहले एक एडवाइजरी कंपनी में काम करते थे।

ईडी को देंगे ठगी के पैसे से खरीदी प्रापर्टी की जानकारी-

एडीसीपी ने बताया कि इन लोगों ने डेढ़ साल में ही ठगी के पैसे से दस से अधिक प्रापर्टी खरीदी है। जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक है। इसकी जानकारी ईडी को दी जा रही है। ताकि मनी लॉन्ड्रिंग का केस बन सके। क्योकि इन लोगों ने ठगी के पैसे से ही यह प्रापर्टी  खरीदी है इसके सबूत है।

पासपोर्ट की जांच और रजिस्टार को पत्र

पुलिस इनके पासपोर्ट की भी जांच करवा रही है। पुलिस को पता चला है कि ये लोग घुमने के लिए विदेश भी गए है। इसके अलावा पुलिस उनकी संपत्ति की जानकारी रजिस्टार को दे रही है ताकि उसकी बिक्री न हो सके। इसके अलावा पुलिस को अब तक उनके एक दर्जन बैक खातों का पता चला है जिसमें लाखों रुपए है। इसकी जानकारी बैकों से ली जा रही है।

 

Share:

Next Post

अलीराजपुर में सबसे कम तो इंदौर जिले में कांग्रेस ने बनाए सबसे ज्यादा सदस्य

Fri Apr 22 , 2022
पूरे संभाग में 6 लाख से अधिक सदस्य बने, नए सदस्यों की सूची भेजी पीसीसी को इंदौर। 15 अप्रैल को कांग्रेस का सदस्यता अभियान (Congress membership drive) पूरा होने के बाद संभाग की रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय (Pradesh Congress Committee Office) को भेज दी गई है। पूरे इंदौर संभाग में 6 लाख […]