इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : माफियाओं के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, सख्त कानून भी लाएंगे

  • देश विरोधी गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस…संगठित अपराधियों को कुचल देने का संकल्प भी

इंदौर। पिछले दिनों इंदौर (Indore) सहित प्रदेश (State) के कुछ क्षेत्रों में बढ़ते साम्प्रदायिक तनाव (Communal Tension) के अलावा संगठित अपराधों (Organized Crimes) को कुचलने और माफियाओं (Mafia) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने कल शाम इंदौर में आयोजित कानून व्यवस्था (Law and Order) की समीक्षा बैठक में दिए। देश विरोधी गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) का रुख अपनाने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) सहित सख्त कानून भी लाए जा रहे हैं। माफियाओं के चंगुल से मुक्त करवाई जमीन पर गरीबों के मकान बनवाए जाएंगे। इंदौर के साथ उज्जैन संभाग के पुलिस अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री ने क्विक रिस्पॉन्स टेक्नीक अपनाने की सलाह दी और अवैध फायर आम्र्स के कार्य में संलग्न अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ उन्हें प्रशिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का आव्हान भी किया। इस बैठक के लिए गृह और प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) भी भोपाल (Bhopal) से इंदौर पहुंचे। वहीं डीजीपी (DGP) से लेकर अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजोरा (Dr. Rajesh Rajoura) भी मौजूद रहे।


वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) की सफलता और उससे जुड़े लोगों की हौंसला अफजाही के लिए इंदौर आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दोनों संभागों की कानून व्यवस्था भी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कल शाम को ली, जिसमें दोनों संभागों के सभी आला पुलिस अधिकारी तो मौजूूद थे ही, वहीं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Divisional Commissioner Dr. Pawan Kumar Sharma) और कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) भी मौजूद रहे। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra), डीजीपी विवेक जोहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजोरा, मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ विशेष कत्र्तव्यस्त अधिकारी मकरंद देउस्कर, डॉ. अशोक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आदर्श कटियार के अलावा इंदौर रेंज के आईजी हरीनारायण चारी मिश्र, उज्जैन रेंज के योगेश देशमुख, डीआईजी मनीष कपुरिया सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर एवं उज्जैन संभाग में अवैध शराब बनाने वाली जगहों को चिन्हित कर इस प्रक्रिया में सक्रिय गिरोह के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के गिरोह को नष्ट करने के लिए शासन जल्द ही एक नया कानून लेकर आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में संलग्न माफियाओं को हमें किसी भी हाल में पनपनें नहीं देना है। ऐसे माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जाति संबंधी अपराधिक प्रकरणों में इनके पीछे जो मुख्य कारण है उनका विश्लेषण किया जाए ताकि किसी भी तरह के सामाजिक तनाव संबंधी मामले उत्पन्न ना हो। सीएम के अनुसार उज्जैन में भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई 450 करोड रुपए की शासकीय जमीन में गरीबों के लिए आवास बनाया जायें। उन्होंने कहा कि यदि हम अपराधों के पीछे कारणों का विश्लेषण करें तो उससे मिली जानकारी का अध्ययन करके हम इन अपराधिक घटनाओं को घटने से पहले ही रोक सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि हम जमीनी अमले को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करें और संवेदनशील बनाएं। जब वे उत्साह के साथ कार्य करेंगे तभी वे इस तरह के अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगा पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर एवं उज्जैन संभाग के पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई प्रशंसनीय है लेकिन कार्रवाई के साथ-साथ जनता तक उसके संबंध में जानकारी पहुंचाना भी आवश्यक है। इसलिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई एवं घटनाओं के संबंध में समय पर जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए। श्री चौहान ने कहा कि इंदौर एवं उज्जैन संभाग में अवैध फायर आम्र्स के कार्य में संलग्न अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई तो की ही जाए लेकिन इन्हें प्रशिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए भी एक्शन प्लान तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दोनों संभाग के पुलिस अमले को कोरोना काल के दौरान मानवता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिये प्रशंसा करते हुये बधाई भी दी। इंदौर आईजी मिश्रा एवं उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक देशमुख ने संबंधित संभागों में विगत माह में हुए आपराधिक प्रकरणों एवं उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया।


Share:

Next Post

गुजर रही थीं गाड़ियां, अचानक भरभराकर गिर गया पुल और बह गईं कई गाड़ियां

Fri Aug 27 , 2021
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण रानीपोखरी पुल टूट गया है, जिसके कारण से देहरादून से ऋषिकेश जाने वाला यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया. यह हादसा अचानक हुआ जब पुल से गाड़ियां गुजर रही थी. इस वजह से कुछ वाहन अभी उसमें फंसे हुए है. देहरादून से […]