इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : लंबी दूरी की तीन ट्रेनें अब रोज चलेंगी

अवन्तिका, मालवा और उदयपुर एक्सप्रेस के लिए रेलवे ने जारी की तारीख
इंदौर।  लॉकडाउन (Lockdown) समाप्त होते ही लंबी दूरी (long distance) की तीन ट्रेनें, जिन्हें सप्ताह में सीमित दिनों के लिए चलाया जा रहा था वे अब पूरे सप्ताह चलेंगी। रेलवे (railways) ने इन तीनों ट्रेनों की तारीख की घोषणा कर दी है।
रेलवे ने यात्रियों की कमी को लेकर पिछले दो महीने में कुछ ट्रेनों को बंद कर दिया था तो कुछ ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी (चलाने के दिन)कम कर दिए थे। इनमें अवन्तिका (avantika) , मालवा (malwa) और उदयपुर एक्सप्रेस (udaipur express) जैसी ट्रेनें शामिल थीं। रेलवे इसी माह से इन ट्रेनों को चलाने जा रहा है। पश्चिम रेलवे (western railway) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मुंबई से चलने वाली अवन्तिका एक्सप्रेस 26 जून से सप्ताह के सातों दिन चलेगी वहीं इंदौर (Indore)  से 27 जून को इस ट्रेन को नियमित शुरू किया जाएगा। इसी तरह महू से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस 1 जुलाई से तो वैष्णोदेवी से यह ट्रेन 3 जुलाई से नियमित चलेगी। फिलहाल यह ट्रेन इंदौर से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जा रही थी। वहीं सप्ताह में इंदौर से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलने वाली उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 28 जून से नियमित चलेगी। उदयपुर से यह ट्रेन गुरूवार, शनिवार और सोमवार की बजाय 29 जून से सातों दिन चलेगी।


कोरोना का सफर.. केरल में बढ़ रहे मरीज… फिर भी 3 जुलाई से इंदौर से ट्रेन
केरल में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, फिर भी रेलवे (railways) यहां की ट्रेनें शुरू कर रहा है। 3 जुलाई से ट्रेन शुरू होगी और जाहिर है कि कोरोना के मरीज इससे इंदौर (Indore) आएंगे। इससे इंदौर में भी संक्रमण बढऩे का खतरा रहेगा।
रेलवे बंद पड़ी ट्रेनों को लगातार शुरू कर रहा है। कोरोना काल में इंदौर से दक्षिण भारत का रेल संपर्क टूट गया था, जिसे अब फिर से बहाल किया जा रहा है। 3 जुलाई से इंदौर-कोचूवेली एक्सप्रेस को शुरू किया जा रहा है जो दक्षिण भारत के अधिकांश शहरों को कवर करती है। यह तो तय है कि इस टे्रन से केरल में रहने वाले लोग भी इंदौर (Indore)  आएंगे। ऐसे में संक्रमण बढ़ा तो कौन जवाबदार होगा, जबकि दक्षिण भारत के अधिकांश शहरों में अभी कोरोना के आंकड़ें कम नहीं हुए हैं।

Share:

Next Post

Jio ने बनाया रिकॉर्ड, Airtel और Vi को पीछे छोड़ मार्च में हासिल किए सबसे ज्यादा ग्राहक

Sat Jun 19 , 2021
डेस्‍क। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या इस साल मार्च में 79 लाख से अधिक बढ़ गई। यह दो अन्य प्रमुख दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के संयुक्त रूप से बढ़े ग्राहकों की संख्या से भी अधिक है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण  (TRAI) के आंकड़े के […]