इंदौर न्यूज़ (Indore News)

17 हजार किलो बायो सीएनजी रोजाना मिलेगी इंदौर को, दौड़ेगी सिटी बसें

इंदौर। यूके, जर्मनी और डेनमार्क (UK, Germany, Denmark) से आने वाली विदेशी मशीनें निगम को मिल गई हैं, जो ट्रेंचिंग ग्राउंड (Trenching Ground) पर तैयार हो रहे देश के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट (Bio CNG Plant) की स्थापना में इस्तेमाल होंगी। कोविड और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण विदेशों से ये मशीनें नहीं आ पाई थीं, जो अब पहुंची। इसके चलते एक महीने में 155 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे देश के सबसे बड़े इस प्लांट का काम पूरा हो जाएगा। 550 टन गीला कचरा रोजाना इस प्लांट में इस्तेमाल होगा और उससे बने वाली बायो सीएनजी गैस से सिटी बसें दौड़ेंगी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस प्लांट का भूमिपूजन भी किया था।
स्वच्छता के साथ-साथ निगम ने इस तरह के प्लांट की स्थापना के मामले में भी बाजी मारी है। कचरे से खाद, गैस, डीजल (sanitation, plant, diesel, gas) के साथ-साथ जो कंस्ट्रक्शन (Contrucion) का मलबा निकलता है उससे भी टाइल्स, खम्भे सहित अन्य सामग्री बनवाई जा रही है। अब इसी कड़ी में देश का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट (CNG Plant) देवगुराडिय़ा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित किया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा लगातार इस प्लांट की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते विदेशों से आने वाली मशीनें नहीं पहुंच सकी, जिसके कारण विलंब हुआ। अन्यथा अभी अगस्त में ही इस प्लांट को शुरू किया जा सकता था। अब मशीनें इंदौर आ गई हैं और इन्स्टॉलेशन का काम चल रहा है। एक महीने में प्लांट का ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। अपर आयुक्त संदीप सोनी के मुताबिक मशीनों के इन्स्टॉलेशन के लिए बेस बनाने का काम पहले ही कर लिया था। ज्यादातर मशीनें यूके से आई हैं। वहीं कुछ जर्मनी और डेनमार्क से भी बुलवाई गई हैं। कुछ दिनों पूर्व इंदौर आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 550 टन क्षमता वाले इस बायो मिथेनाइजेशन प्लांट का भूमिपूजन-शिलान्यास किया था। इस प्लांट से निगम को रोजाना 17 हजार किलो बायो सीएनजी प्राप्त होगी और उसके साथ ही 2 करोड़ रुपए सालाना से अधिक की आय भी। इस बायो सीएनजी से शहर में जो सिटी बसें चल रही हैं वे तो दौड़ेंगी ही, वहीं पम्पों के माध्यम से भी ये बायो सीएनजी अन्य वाहनों के लिए भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे शहर का वायु प्रदूषण भी सुधरेगा। एक महीने में नगर निगम ने इस प्लांट को शुरू करने का दावा किया है।


Share:

Next Post

दो हिस्सों में बंटी लोजपा: रामविलास पासवान की पार्टी के हुए दो टुकड़े, आयोग ने चुनाव चिह्न और नाम भी बदले

Tue Oct 5 , 2021
पटना। दो गुटों में बंटी लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। चुनाव आयोग ने लोकजनशक्ति पार्टी के दोनों गुटों को अलग-अलग पार्टी के तौर पर मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब पुराना नाम और चुनाव चिह्न भी खत्म कर दिया है। आयोग ने चिराग पासवान के नेतृत्व […]