इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : महिला ने संबल योजना के नाम पर 40 महिलाओं को ठगा


इंदौर। एक महिला ने संबल योजना (Sambal Yojana) के नाम पर करीब 40 महिलाओं को ठग लिया। ठगी का आंकड़ा लाखों में बताया जा रहा है। पुलिस ने ठगी करने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।


चंदन नगर ( Chandan Nagar) टीआई योगेशसिंह तोमर ने बताया कि नेहा फिरदौस अली निवासी सहयोग नगर सहित करीब 40 महिलाओं ने शिकायत की थी कि रूही मनिहार निवासी चंदन नगर ने उन्हें संबल योजना में लोन दिलाने के नाम पर रुपए लेकर ठगा। शिकायत में बताया गया कि रूही ने उनसे कहा था कि उसे करीब 40 महिलाओं की जरूरत है, जिन्हें लोन चाहिए। उनकी पेपरसीट तैयार करनी है, जो योजना में लगेगी। हर महिला से उसने 20 हजार रुपए भी लिए। रुपए देने के बाद डायरी चालू कराने जब 60 फीट रोड स्थित दफ्तर गए तो वहां पता चला कि यह फर्जीवाड़ा (Fakewara) है। इसके बाद रूही पर पुलिस ने जालसाजी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया।

Share:

Next Post

215 करोड़ दो, 2 माह शराब ठेके और चलाओ

Wed Mar 3 , 2021
शासन ने बनाया फार्मूला… इंदौर में 766 करोड़ में गया है 271 दिन का ठेका इंदौर। शासन के वाणिज्य कर विभाग (Commerce Tax Department) ने नया फार्मूला (Formula) बनाया है, जिसके चलते आबकारी आयुक्त (Excise Commissioner) ने सभी जिलों को पत्र भिजवाए हैं, जिसमें आगामी वित्त वर्ष में दो माह तक शराब का ठेका चलाया […]