इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के लघु उद्योग क्षेत्र को अब नंबर 1 बनाएंगे : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

सांवेर रोड सेक्टर सी की कार्ययोजना को लोकार्पित करते हुए मुख्य अतिथी और प्रदेश केबिनेट मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्वच्छता में 7वी बार नंबर 1 आने के बाद अब हमें इंदौर के लघु उद्योग क्षेत्र को नंबर 1 कैसे बने इसके बारे में भी मंथन करना चाहिए, क्योकि लघु उद्योग एकमात्र ऐसे क्षेत्र है जो सबसे अधिक रोजगार प्रदाता है।

अतः सरकार उद्योगों को कैसे सुविधा सम्पन्न बना सकता है इस पर भी हम विचार करेगे। आपने कहा की औद्योगिक उत्पादन बढता है उसके देश की जीडीपी भी बढती है। आपने उद्योगों की शासन संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु भी पूणरूप से सहयोग करने के प्रति मंच से आश्वस्त करते हुए हुए कहा की मैं हमेंशा आपके
साथ रहूंगा।

आपने आगे कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में अभी और हरियाली विकसीत करने की जरूरत है। आपने एसोसिएशन एवं उद्योगजगत से आव्हान किया की आप अधिक से अधिक पौधारोपण करे इसमें मैं आपकी मदद करूंगा। आपने श्रमिकों व कर्मचारियों के हित में बने इस कॅटीन एवं जल पुर्नभरण के लिए लिए लघु सरोवर का अवलोकन कर इसे फीता काटकर और शीलालेख का अनावरण कर लोकार्पित करते हुए उक्त कार्ययोजना हेतु एसोसिएशन व जश इंजीनियरिंग लि.को बधाई दी और भूरी भूरी प्रशसा की। आपने यहां एक पौधा भी लगाया।


स्वागत भाषण में अध्यक्ष योगेश मेहता ने कहा कि माननीय मंत्री के सहयोग से हम उद्योगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान मिल बैठकर निकालेगें। वही एसोसिएशन ने मंत्री जी के उद्घोषित 10 हजार लोगों के क्षमता के नये कन्वेंशन सेंटर के लिए आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में चौराहो का सौदर्गीकरण, अतिक्रमण मुक्त औद्योगिक क्षेत्र और प्रकाश व्यवस्था आदि पर भविष्य में कार्य करेगे।

मंत्री जी के करकमलों से इस कार्ययोजना के प्रमुख जश इंजीनियरींग लि. के एम डी प्रतिक पटेल, इस योजना की आर्किटेक्ट इंजीनियर  नेहल जैन और नगर निगम के सहयोगी क्षेत्रीय झोनल अधिकारी नरेन्द्र कुरील को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मंचासीन एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्य, बडी संख्या में उद्योगपति, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधिगंण प्रबुध्दजन उपस्थित हुए। मंच पर महाप्रबंधक डीटीआईसी  s s मंडलोई, प्रकाश जैन, प्रमोद डफरिया, सचिन बंसल, सतीश मित्तल, मोहन सिंह रघुवंशी, अजीतसिंह नारंग, आदि थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार मानद सचिव तरुण व्यास ने माना।

Share:

Next Post

भारत के मन का मूल उत्स सांस्कृतिक है

Sun Jan 14 , 2024
– हृदयनारायण दीक्षित भारत उत्सव प्रिय उल्लासधर्मा देश है। सतत कर्म यहां जीवन साधना है। पूरे वर्ष कर्म प्रधान जीवन और बीच-बीच में पर्व त्योहार और उत्सवों का आनंद। भारत के मन का मूल उत्स सांस्कृतिक है। उत्स का अर्थ है केन्द्र। उत्सव परिधि है। उत्सव उल्लासधर्मा होते हैं। वे भारत के लोक को भीतर […]