व्‍यापार

इंडसइंड बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, यहां चेक करें नए रेट्स


नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने होली से पहले ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने प्री-मैच्योर विड्रॉल और नॉन-विड्रॉवल दोनों कैटेगरी के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक या उसके बराबर की एफडी दरों को संशोधित किया है.

आपको बता दें किअब तक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और केनरा बैंक (Canara Bank) जैसे प्रमुख बैंकों ने थोक जमा पर अपनी एफडी दरों में संशोधन किया है. इंडसइंड की नई दरें 14 मार्च 2022 से लागू हो गई हैं.

इंडसइंड बैंक 61 महीने से ऊपर और 10 साल तक के लिए 10 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच जमा पर 4.9 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. उसी अवधि में 5 करोड़ रुपये से 5.5 करोड़ रुपये और 5.75 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच जमा पर 4.8 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.

वहीं, बैंक 1 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के टेन्योर पर 5.50 करोड़ रुपये से 5.75 करोड़ रुपये के बीच की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके अलावा, 7 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम तक के टेन्योर की ब्याज दर 3.1-3.5 फीसदी होगी. हालांकि, इन जमाओं के वैल्यू की दरें बैंक द्वारा अन्य अवधियों और अन्य जमाओं में दी जाने वाली एफडी ब्याज दरों की तुलना में कम हैं.


एफडी की ब्याज दरें
5.5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच जमा पर दरों को छोड़कर, इंडसइंड में एफडी दरें 1 वर्ष से अधिक और 61 महीने से कम के टेन्योर पर ब्याज दर 4.7 फीसदी से 4.85 फीसदी तक है. इस बीच, 7 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि के टेन्योर पर दरें 3.1 फीसदी से 4.75 फीसदी तक थीं. ये दरें इंडसइंड में निकासी योग्य एफडी पर लागू थीं. हालांकि, नॉन-विड्रॉवल एफडी के लिए 5 करोड़ रुपये से शुरू होकर 100 करोड़ रुपये तक जमा की ब्याज दर 3.1 फीसदी से लेकर अधिकतम 5 फीसदी तक है.

समय से पहले निकासी पर नहीं मिलेगा ब्याज
आपको बता दें कि प्री-मैच्योर विड्रॉल में घरेलू और एनआरओ टर्म डिपॉजिट के लिए मिनिमम टेन्योर 7 दिन है और जमा की तारीख से 7 दिनों के भीतर समय से पहले निकाली गई जमा राशि के लिए कोई ब्याज देय नहीं है. इस बीच, NRE टर्म डिपॉजिट के लिए मिनिमम टेन्योर 1 वर्ष है और इस अवधि के भीतर समय से पहले निकाली गई जमा राशि पर कोई ब्याज देय नहीं है.

इसके अतिरिक्त, समय से पहले निकासी पर 1 फीसदी तक दंडात्मक ब्याज लगाया जाएगा. वहीं, नॉन-विड्रॉवल टर्म के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट में समय से पहले निकासी की कोई सुविधा नहीं होगी यानी जमाकर्ता द्वारा ऐसी जमा की अवधि समाप्त होने से पहले एफडी को बंद नहीं किया जा सकता है.

Share:

Next Post

BharatPe ने लॉन्च की Gold Loan स्कीम, 30 मिनट में मिलेगा 20 लाख रुपये तक लोन

Tue Mar 15 , 2022
मुंबई: फिनटेक फर्म भारतपे (BharatPe) ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए गोल्ड लोन (Gold Loan) लॉन्च की है. इसके साथ ही कंपनी ने सुरक्षित समझे जाने वाले इस लोन सेगमेंट में कदम रखा है. कंपनी इस समय विवादों में है. भारतपे ने अपने एक संस्थापक अशनीर ग्रोवर को हाल ही में फर्म से बाहर कर […]