बड़ी खबर व्‍यापार

जियो का बड़ा फैसला, बंद कर दिए अपने ये दो प्लान

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. दरअसल जियो ने अपने दो सस्ते प्री-पेड प्लान बंद कर दिए हैं. जियो ने जिन प्लान को बंद किया है, वो 49 रुपए और 69 रुपए को प्लान हैं. ये प्लान खासतौर से कंपनी सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए लेकर आई थी.

ये प्लान अब रिलायंस जियो की वेबसाइट से हटा लिए गए हैं, जिसका सीधा मतलब है कि यूजर्स अब इनका रिचार्ज नहीं करा पाएंगे. इन दोनों प्लान को इसी साल फरवरी में कंपनी ने जारी किया था और अब महज छह महीने के भीतर इसे बंद कर दिया है.

जियो फोन का 49 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैधता के साथ दो जीबी डाटा और जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी, जबकि 69 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैधता के साथ सात जीबी डाटा मिलता था.रिलायंस जियो ने इन्हें छोटी वैलिडिटी वाले प्लान नाम दिया था. यानी ये कम दिन की वैधता वाले प्लान थे.

अब जियो का सबसे सस्ता प्लान 75 रुपए का है. जिसमें ग्राहकों को तीन जीबी डाटा के साथ रोज 500 एमबी डाटा मिता है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इस प्लान के तहत ग्राहक जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.वहीं दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए कंपनी ग्राहकों को 500 मिनट्स दे रही है. इस प्लान में 50 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बैरी जर्मन का 84 साल की उम्र में निधन

Sat Jul 18 , 2020
एडिलेड। पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान बैरी जर्मन का निधन हो गया। वह 84 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। भारत के खिलाफ 23 साल की उम्र में वर्ष 1959 में पदार्पण करने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज बैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1969 तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले थे। 1968 के […]