• img-fluid

    BharatPe ने लॉन्च की Gold Loan स्कीम, 30 मिनट में मिलेगा 20 लाख रुपये तक लोन

  • March 15, 2022


    मुंबई: फिनटेक फर्म भारतपे (BharatPe) ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए गोल्ड लोन (Gold Loan) लॉन्च की है. इसके साथ ही कंपनी ने सुरक्षित समझे जाने वाले इस लोन सेगमेंट में कदम रखा है. कंपनी इस समय विवादों में है. भारतपे ने अपने एक संस्थापक अशनीर ग्रोवर को हाल ही में फर्म से बाहर कर दिया गया था. यह प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा विभिन्न जांच के अधीन भी है. कंपनी यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की को-प्रमोटर भी है.

    भारतपे ने मर्चेंट को 20 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन ऑफर करने के लिए एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के साथ साझेदारी की है. BharatPe ने एक बयान में कहा कि यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), बेंगलुरू (Bengaluru) और हैदराबाद (Hyderabad) में अपने मर्चेंट ग्राहकों के लिए पहले से ही उपलब्ध है. इस साल के अंत तक इसे 20 शहरों तक बढ़ाया जाएगा और 500 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन वितरण करने की उम्मीद है.

    30 मिनट के अंदर मिलेगा लोन
    यह गोल्ड लोन 0.39 फीसदी प्रति माह या 4.68 फीसदी सालाना की ब्याज दर पर प्रदान किया जाएगा. लोन आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है. कंपनी 30 मिनट के अंदर लोन डिसबर्स करने का दावा करती है.


    कितने समय के लिए ले सकते हैं गोल्ड लोन
    भारतपे के मुख्य कार्यकारी सुहैल समीर ने कहा, गोल्ड लोन के साथ हमने सुरक्षित लोन कैटेगरी में एंट्री की है. गोल्ड लोन हमें अपने मर्चेंट पार्टनर्स को और सशक्त बनाने और लाखों छोटे व्यवसायों की मदद करने में सक्षम बनाएगा। हमने 2 महीने के लिए पायलट बेसिस पर इसका शुरुआत किया था और उस दौरान हमने 10 करोड़ रुपये का लोन वितरण किया था. इस दौरान प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक रही थी.

    गोल्ड लोन छह महीने, नौ महीने और 12 महीने की अवधि में उपलब्ध है. यह डोरस्टेप के साथ-साथ ब्रांच कलेक्शन सुविधा भी प्रदान कर रहा है. अपने लॉन्च के बाद से भारतपे ऑफलाइन व्यापारियों और किराना स्टोर मालिकों को 7 लाख रुपये तक का असुरक्षित लोन दे रहा है.

    इसने अब तक 3 लाख मर्चेंट पार्टनर्स को 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का लोन बांटा है और ऐसे लोन्स की अवधि 3, 6 और 12 महीने है. कंपनी ने बताया कि पार्टनर मर्चेंट BharatPe App पर उपलब्ध लोन को देख सकते हैं और ऐप के जरिए ही लोन के आवेदन कर सकते हैं. लोन के रिपेमेंट के लिए EMI ऑप्शन जल्द लॉन्च किया जाएगा.

    आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने कंपनी और उसके बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. विवाद एक ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद शुरू हुआ था. जिसमें उसने कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था.

    Share:

    चीन में एक दिन में दोगुना से ज्यादा बढ़े कोरोना संक्रमित, दो साल में सबसे ज्यादा, 10 शहरों में लॉकडाउन

    Tue Mar 15 , 2022
    बीजिंग। चीन में कोरोना संक्रमण की नई लहर शुरू हो गई है। एक दिन में दोगुने से ज्यादा नए मामले बढ़े। मंगलवार को चीन में 5280 नए कोरोना केस मिले, जो देश में कोरोना महामारी के दिनों के बाद का सबसे तीव्र संक्रमण माना जा रहा है। डब्ल्यूएचओ ने दुनिया को चेताया है कि डेल्टा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved