बड़ी खबर

क्‍या संक्रमण दर में गिरावट ही कोरोना की नई लहर का संकेत है ? जानिए क्‍या कहते हैं हेल्‍थ एक्‍सपर्ट

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) सहित देश के चार बड़े महानगरों में कोरोना लहर (corona wave) का पीक निकल गया है। जबकि, कुछ इलाकों में संक्रमण (Infection) अभी भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। ऐसे में देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञ (health specialist) जन स्वास्थ्य के लिहाज से इस उतार चढ़ाव को शुभ संकेत नहीं मान रहे हैं। इनका कहना है कि जितने लंबे समय तक लहर टिकेगी, इसकी वापसी की आशंका उतना ही कम होगी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा कि सरकारी दावे और आंकड़ों के आधार पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन वैज्ञानिक तौर पर देखें तो संक्रमण में जल्द ठहराव आना सही नहीं है। अगर लंबे समय तक लहर टिकती है, तो वह आबादी के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लेकर उनमें प्रतिरक्षा विकसित करती है।


ऐसा होने के बाद फिर से उस लहर का आना मुश्किल हो जाता है। अगर दोबारा से संक्रमण के मामले बढ़ते भी हैं, तो पहले जैसा उसका असर नहीं रहने की संभावना अधिक रहती है। वर्तमान स्थिति इससे बिलकुल अलग है। डॉ. जयदेवन का कहना है कि अभी जितनी तेजी से लहर बढ़ी है, उतनी ही तेज गिरावट भी आ रही है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई इसके बड़े उदाहरण हैं। यहां फिर से नई लहर आने की आशंका भी बढ़ रही है क्योंकि कोविड सतर्कता नियमों को लेकर जमीनी स्तर पर लापरवाही भी काफी देखने को मिल रही है।

संक्रमण दर में गिरावट ही तो नहीं नई लहर का संकेत

  • आंकड़ों की मानें तो पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में आठ फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। यह संख्या बीते पांच दिन में सबसे कम है, लेकिन संक्रमण दर 20 फीसदी तक दर्ज की गई है।
  • विशेषज्ञों का कहना है कि जांच और दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन संक्रमण दर में गिरावट नहीं है तो यह आगामी नई लहर का संकेत भी हो सकता है।

ओमिक्रॉन का कम लोगों में गंभीर असर

  • सफदरजंग अस्पताल के डॉ. जुगल किशोर का मानना है कि ओमिक्रॉन का बहुत कम लोगों में गंभीर असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में जितने ज्यादा लोगों को सर्दी-जुकाम होता है उतना ही अधिक उनका भविष्य में बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह या फिर महीने में कोरोना की नई लहर आने की आशंका भी अधिक है।
  • पिछले एक दिन में 14.74 लाख सैंपल की जांच हुई जिनमें 20.75 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर भी बढ़कर 17.03 फीसदी तक पहुंच गई है। इसी के साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,95,43,351 हुई है जिनमें से 3,67,93,25 मरीज अब तक ठीक भी हुए लेकिन 4,89,848 लोगों की संक्रमण के चलते अब तक मौत हो चुकी है।

कोरोना का मुआवजा हक, इसमें देर न हो : हाईकोर्ट
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि मुआवजा कोरोना से मरने वालों के परिजनों का हक है। उन्हें इससे वंचित नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि डाक या व्यक्तिगत तौर पर दायर मुआवजा देने में देरी नहीं होनी चाहिए। एक जनहित याचिका में अनुरोध किया गया है कि कोर्ट सरकार को ऑनलाइन आवेदन देने के लिए मजबूर न करने का निर्देश दे।

Share:

Next Post

कल इंदौर में शूटिंग का आखरी दिन, एक और शिकायत दर्ज

Tue Jan 25 , 2022
इंदौर। विक्की कौशल (vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की प्रोडक्शन नंबर 25 की फिल्म के इंदौर (Indore)  के बचे कुछ आखिरी सीन कल फिल्माए जाएंगे। इंदौर (Indore) की दो लोकेशन पर शूटिंग होगी, जिसके बाद परसों पूरी टीम इंदौर से मुंबई (Mumbai) रवाना हो जाएगी। आज मांडू में फिल्म का सांग […]