देश

पीएम आवास के ऊपर ड्रोन दिखने की सूचना से हड़कंप, तलाशी अभियान चलाया गया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के सरकारी आवास के ऊपर सोमवार सुबह ड्रोन (Drone) दिखने की सूचना से हड़कंप मच गया। हालांकि तलाशी के बाद कोई ड्रोन मिला नहीं है। पीएम आवास के आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन है और यहां ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि नो फ्लाइंग जोन में सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की पीसीआर कॉल की गई थी। सूत्रों के मुताबिक किसी शख्स ने सुबह 5 बजे के आसपास पीएम हाउस के ऊपर कुछ उड़ते हुए देखकर कॉल कर दी थी जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई। एसपीजी ने जांच की लेकिन जांच करने पर ऐसा कुछ भी नही मिला। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। मामले की जांच जारी है।

Share:

Next Post

तालिबान ने Afghanistan की धरती का दूसरों के खिलाफ इस्तेमाल रोकने का लिया संकल्प

Mon Jul 3 , 2023
काबुल (Kabul)। तालिबान (Taliban) के कार्यवाहक विदेश मंत्री (Acting Foreign Minister) अमीर खान मुत्ताकी (Amir Khan Muttaki) ने अमेरिका (America) से तालिबान के साथ सकारात्मक रूप से जुड़ने का आह्वान किया है। तालिबान ने कहा कि इस्लामिक अमीरात (Islamic Emirates) अनुमति न देने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मीडिया रिपोर्ट्स […]